मुंबई। डिज्नी की आगामी फिल्म द जंगल बुक के हिंदी वर्जन का गाना जंगल जंगल बात चली है, पता चला है... रिलीज किया गया। यह गाना यूटीवी मोशंस पिक्चर्स के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है। 90 के दशक का वह समय किसे याद नहीं होगा, जब दूरदर्शन पर हर रविवार को जंगल बुक प्रसारित होता था और उसके साथ ही हर कोई गुनगुनाने लगता था, जंगल जंगल बात चली है, पता चला है, चड्डी पहन के फूल खिला है...। यह बच्चों का सबसे पसंदीदा गीत है। इसे गीतकार गुलजार ने लिखा था। खास बात यह है कि यह गीत एक बार सुनाई देगा और पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। जी हां, इस गीत को आने वाली फिल्म द जंगल बुक में एक बार फिर सुना और देखा जा सकेगा।