24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#THEJUNGLEBOOK : लोकप्रिय गाना-जंगल जंगल बात चली है…हुआ रिलीज

8 अप्रैल को रिलीज होने जा रही फिल्म द जंगल बुक के हिंदी डब में फिर सुनाई देगा जंगल जंगल बात चली है...गीत

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Mar 22, 2016

the jungle book

the jungle book

मुंबई। डिज्नी की आगामी फिल्म द जंगल बुक के हिंदी वर्जन का गाना जंगल जंगल बात चली है, पता चला है... रिलीज किया गया। यह गाना यूटीवी मोशंस पिक्चर्स के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है। 90 के दशक का वह समय किसे याद नहीं होगा, जब दूरदर्शन पर हर रविवार को जंगल बुक प्रसारित होता था और उसके साथ ही हर कोई गुनगुनाने लगता था, जंगल जंगल बात चली है, पता चला है, चड्डी पहन के फूल खिला है...। यह बच्चों का सबसे पसंदीदा गीत है। इसे गीतकार गुलजार ने लिखा था। खास बात यह है कि यह गीत एक बार सुनाई देगा और पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। जी हां, इस गीत को आने वाली फिल्म द जंगल बुक में एक बार फिर सुना और देखा जा सकेगा।
बता दें कि 8 अप्रैल को रिलीज होने जा रही फिल्म द जंगल बुक के हिंदी डब में आपको यह गाना सुनने को मिलेगा। इस सॉन्ग में म्यूजिक विशाल भारद्वाज का है और गाने को गुलजार साहब ने ही लिखा है। इस फिल्म को हिंदी में प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान, नाना पाटेकर, ओम पूरी और अभिनेत्री शेफाली शाह ने डब किया है। द जंगल बुक 8 अप्रैल को भारत में रिलीज होगी, जबकि बाकी देशों से एक हफ्ते बाद रिलीज की जाएगी।

तो आइए, सुनते हैं जंगल जंगल बात चली है...गीत-

ये भी पढ़ें

image