
नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में कब क्या हो जाए, इसका किसी को पता नहीं। जो पहले कभी टेलीविजन या फिल्म इंडस्ट्री में राज किया करते थे, कब वो काम के लिए तरस जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ फिल्म 'मन (Mann)' से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) के साथ। हाल ही में सुमोना ने खुलासा किया है कि उन्हें उनका मनचाहा काम नहीं मिल पा रहा है। वो खुद लोगों को काम के लिए अप्रोच कर रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti) on
दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में 'भूरी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti Photos) ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। सुमोना ने कहा कि- वो लोगों से ज्यादा मिलती जुलती नहीं हैं। शूट के बाद वो अपने घर या दोस्तों से ही मिलती हैं। जिस वजह से लोग उनकी मौजूदगी को भूलते जा रहे हैं। इसके बाद सुमोना ने कहा कि लेकिन अब मुझे लगता है कि अगर एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर को जारी रखना है तो अपनी मौजूदगी बनाए रखनी बहुत जरूरी है।
सुमोना ने यह भी बताया कि लोगों को उन्हें लेकर बहुत बड़ी गलतफहमी है कि वो बहुत घमंडी हैं या सोचते हैं कि वह बहुत ज्यादा पैसे लेती हैं। लेकिन उनका कहना है कि वह किसी अच्छे ऑफर के लिए मोलभाव करने तक को तैयार हैं। सुमोना ने अपने पीआर स्किल को भी बेहतर करेंगी। सुमोना ने कहा कि अब मैं अपने ऊपर काम कर रही हूं। मैं लोगों को खुद एप्रोच कर रही हूं और उनको फोन कर रही हूं, लोगों से मिल रही हूं, उन्हें फोन कर रही हूं, यहां तक की मैसेज भी कर रही हूं। आपको बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती 'द कपिल शर्मा शो' में भूरी के किरदार में नजर आती हैं।
Updated on:
04 Jan 2020 01:27 pm
Published on:
04 Jan 2020 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
