
Adah Sharma
The Kerala Story Adah Sharma Road Accident: द केरल स्टोरी (The Kerala Story) का नाम भले ही विवादित फिल्मों में गिना जा रहा हो, लेकिन सिनेमाघरों में दर्शकों की लंबी लाइन फिल्म की कामयाबी की ओर इशारा करती हुई नजर आ रही है। शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाने वाली अदा शर्मा की ये फिल्म लगातार रोज तेजी से आगे बढ़ रही है। फिल्म को देखने के लिए हर रोज सिनेमाघरों में भीड़ जुट रही है। ऐसे में इस बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि The Kerala Story फेम Adah Sharma रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गई हैं।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अदा शर्मा और फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। अदा शर्मा और सुदिप्तो सेन एक हिन्दू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे, हालांकि बीच में ही वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।
इस खबर पर खुद एक्ट्रेस ने मुहर लगाते हुए अपनी और अपनी टीम का हेल्थ अपडेट फैंस को दिया है, जिससे फैंस ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें- टीवी पर वापस आ रहा है ‘तू-तू मैं-मैं’
एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं बिल्कुल ठीक हूं, मुझे लोगों के बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं, क्योंकि हमारे एक्सीडेंट की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई। पूरी टीम और मैं बिल्कुल सही हैं, कुछ सीरियस नहीं है। हमारी चिंता करने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।"
द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 9 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में कुल 112.99 करोड़ कमाए। यह फिल्म साल 2023 की 5वीं सबसे बड़ी ओपनर है। शुरुआत आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने अपने दसवें दिन 25-30 करोड़ का कलेक्शन किया है और इसी के साथ अब फिल्म की कमाई 10वें दिन कुल कमाई 135 करोड़ के पार पहुंच गई है।
द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। कुछ राज्यों में इसे बैन किया जा रहा है तो कुछ में टैक्स फ्री। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार, 8 मई को कहा कि नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए राज्य में ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला राज्य बन गया।
वहीं बंगाल में बैन के बाद 'द केरल स्टोरी' फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया कर दिया गया था। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। वहीं उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- अजय देवगन से मुलाकात के वक्त किसी और को डेट कर रही थीं काजोल
Published on:
15 May 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
