
'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सुदीप्तों सेन की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। दरअसल, एक ओर जहां अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक कलेक्शन किया है तो वहीं दूसरी ओर 'द केरल स्टोरी' पर काफी विवाद हुआ था। जिसके कारण डायरेक्टर सुदीप्तो सेन पर अतिरिक्त दबाव पड़ा था। जिससे उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई।
बता दें कि सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई को रिलीज हुई थी। पहले फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई। लेकिन फिल्म रिलीज हुई जिसके बाद इसको लेकर काफी विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। इसके बावजूद 'द केरल स्टोरी' की शानदार कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी रही।
खबर है कि फिल्म के प्रमोशन के लिए सुदीप्तो सेन काफी ज्यादा व्यस्त रहे। जिसके कारण वह बीमार पड़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तनाव और लगातार यात्रा करने के चलते उनकी तबियत बिगड़ी। यही वजह है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस खबर ने फिल्म से जुड़े लोग और फैंस को परेशान कर दिया है।
इस बीच 'द केरल स्टोरी' के प्रमोशन को होल्ड पर डाल दिया गया है। योजना यह है कि सुदीप्तो सेन एक बार ठीक हो जाए, फिर दोबारा से फिल्म का प्रमोशन शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि खबरें हैं कि वह इस फिल्म का प्रचार 10 शहरों में करने वाले हैं।
गौरतलब है कि 'द केरल स्टोरी' ने 200 करोड़ के क्लब में शामिल होकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। हालांकि अब फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी की अहम भूमिका है। फिल्म की कहानी आईएसआईएस के प्रोपेगेंडा को उजागर करती है। जिसे लेकर ही बंगाल, तमिलनाडु और केरल में काफी बवाल मचा हुआ है।
Updated on:
27 May 2023 10:43 am
Published on:
27 May 2023 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
