
The Raja Saab First Look: साल 2023 के अंत में सुपरस्टार प्रभास ने एक धमाकेदार फिल्म ‘सलार’ के साथ लोगों के दिलों पर राज किया। एक्शन से भरपूर इस फिल्म का रोमांच अभी कम भी नहीं हुआ था और इसी बीच आज यानी पोंगल और मकर संक्रांति के मौके पर प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी आने वाली नई फिल्म द राजा साब (The Raja Saab) का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया। पोस्टर में एक्शन स्टार प्रभास लुंगी पहने राउडी अंदाज में दिख रहे हैं। पोस्ट शेयर करते ही प्रभास के फैंस ने प्यार लुटाना शुरू कर दिया। एक व्यक्ति ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा कि “रिबेल मोड ऑफ, डार्लिंग मोड ऑन।” नई फिल्म में प्रभास का ये लुक देख कर उनके फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं।
फिल्म का नाम पहले ये किया गया था तय
एक्शन से भरपूर फिल्म 'सलार' की बंपर सफलता के बाद प्रभास एक बार फिर मनोरंजन का पैकेज लेकर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रभास शर्ट और चप्पल के साथ लुंगी में दिख रहे हैं। और तस्वीर में पीछे किसी तरह का जश्न मनाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, फिल्म का नाम पहले 'राजा डीलक्स' तय किये जाने की खबर सामने आई थी। हालांकि, अब निर्माताओं ने फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ एक्टर का अंदाज व फिल्म के नाम पर मुहर लगा दी है।
फिल्म द राजा साब (The Raja Saab) का स्टारकास्ट
बता दें, द राजा साब (The Raja Saab) फिल्म के में सुपरस्टार प्रभास, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे बड़े व चर्चित कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। फिल्म को म्यूजिक एस थमन ने दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास की ये फिल्म पांच भाषाओँ में रिलीज होगी, जिसमें तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी शामिल है।
Published on:
15 Jan 2024 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
