30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajat Kapoor और Monika Panwar की सस्पेंस-हॉरर सीरीज ‘खौफ’ की रिलीज डेट आई सामने

Khauf Release Date: "‘खौफ’ एक साइकोलॉजिकल हॉरर ड्रामा है, जो दर्शकों को लगातार सस्पेंस और डर के बीच बांधे रखेगा। यह 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर दस्तक देने जा रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Apr 08, 2025

Khauf Release Date Reveal: रजत कपूर, मोनिका पंवार, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे शानदार कलाकारों से सजी अपकमिंग वेब सीरीज 'खौफ' अब 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर दस्तक देने जा रही है। आठ एपिसोड्स में फैली यह सस्पेंस-हॉरर ड्रामा दर्शकों को डर और रहस्य के गहरे माहौल में डुबोने के लिए तैयार है।

इस सीरीज को लेखिका और निर्माता स्मिता सिंह ने लिखा और प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन की कमान पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन ने संभाली है। ‘खौफ’ का निर्माण मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले किया गया है।

मधु नाम की लड़की के इर्द गिर्द घूमती है कहानी

कहानी के केंद्र में है मधु नाम की एक युवा लड़की, जो एक नए शहर में अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत के लिए आती है। वह एक पुराने हॉस्टल में रहने लगती है, लेकिन यह जगह अपने भीतर कई राज़ और डरावनी घटनाओं को समेटे हुए है। जैसे-जैसे वह अपने बीते कल से भागने की कोशिश करती है, वैसे-वैसे वह खुद को एक खौफनाक जाल में फंसा हुआ पाती है – जहां अज्ञात ताकतें उसके कमरे और उसके भीतर दस्तक देती हैं।

प्राइम वीडियो इंडिया ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक के अनुसार, "‘खौफ’ एक साइकोलॉजिकल हॉरर ड्रामा है, जो दर्शकों को लगातार सस्पेंस और डर के बीच बांधे रखेगा। इसकी कहानी एक अनोखी भावनात्मक गहराई के साथ डर की परतों को खोलती है।"

सच है या सिर्फ भ्रम?

लेखिका स्मिता सिंह ने कहा, "मधु की कहानी केवल बाहरी डर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उसके अंदर छिपे ट्रॉमा और डर से सामना करने की भी दास्तान है।" सीरीज की शो-रनर सरिता पाटिल ने जोड़ा, "‘खौफ’ सिर्फ डर पैदा नहीं करती, यह दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करती है कि जो वे देख रहे हैं, क्या वह सच है या सिर्फ भ्रम?"

यह भी पढ़ें: Ajay Devgan की ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज, सत्ता बनाम सच की बड़ी टक्कर