The Sabarmati Report Teaser: गोधरा कांड की कहानी जल्द आएगी पर्दे पर, क्या सुलझेगी उस रात की गुत्थी?
12th फेल स्टारर विक्रांत मैसी अब मूवी 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आने वाले हैं जो 3 मई को रिलीज होगी। हाल ही में 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर रिलीज किया गया है। मूवी में रिद्धि डोगरा, राशि खन्ना भी हैं। 'द साबरमती रिपोर्ट' में 22 साल पहले हुए गोधरा कांड की सच्ची कहानी दिखाई जाएगी। अब देखना ये है कि क्या उस रात की गुत्थी सुलझ पाएगी।