
शूटिंग के दौरान इस सीन में फूट- फूटकर रोने लगी प्रियंका चोपड़ा, डायरेक्टर ने लगा लिया गले
बॅालीवुड से हॅालीवुड का सफर तय कर चुकी प्रियंका चोपड़ा ( priyanka chopra ) जल्द ही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' ( the sky is pink ) से बॅालीवुड में कमबैक करने वाली हैं। पिछले दिनों इस फिल्म की स्क्रीनिंग टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ( toronto international film festival ) में रखी गई।
इस दौरान डायरेक्टर शोनाली बोस ( shonali bose ) द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। शोनाली ने हाल में फिल्म से जुड़ी एक खास बात मीडिया से शेयर की।
उन्होंने बताया कि फिल्म में कई सीन ऐसे थे जिसे शूट करने के बाद प्रियंका बहुत रोईं और उन्हें संभालना मुश्किल हो गया। शोनाली ने कहा, 'हम एक सीन शूट कर रहे थे। प्रियंका उस सीन में नहीं थीं। फिर भी मेरे कट बोलने के बाद वो बहुत रोईं। ऐसा ही कुछ एक और सीन में हुआ, जब प्रियंका रोने लगीं।'
गौरतलब है कि प्रियंका ने पिछले साल निक जोनस ( nick jonas ) से शादी की थी। इसके बाद से दोनों स्टार्स लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। आए दिन कपल एक दूसरे संग रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो अपलोड करता रहता है।
Published on:
16 Sept 2019 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
