भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन बनी बनी फिल्म ‘The Tashkent Files’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म से जुड़े कई पोस्टर्स सामने आए थे और अब फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है।
इस ट्रेलर में नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, श्वेता बासु, मंदिरा बेदी, पल्लवी जोशी, अंकिर राठी, पंकज त्रिपाठी और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कई और भी कलाकार नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर में सभी लाल बहादुर शास्त्री की मौत के राज से पर्दा उठाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि फिल्म में लगभग सभी ऐक्टर्स वे हैं, जो अपनी किसी न किसी परफॉर्मेंस के लिए नैशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं। ये फिल्म अगले महीने 12 अप्रैल को रिलीज होगी।