scriptUnlock-5: नई गाइडलाइन्स के साथ आज से खुले सिनेमाघर, इन नियमों के साथ दर्शकों की होगी थिएटर में एंट्री | Theaters Opened After Seven Months With New Guidelines | Patrika News
बॉलीवुड

Unlock-5: नई गाइडलाइन्स के साथ आज से खुले सिनेमाघर, इन नियमों के साथ दर्शकों की होगी थिएटर में एंट्री

कोरोनावायरस के 7 महीनों बाद आज खुले सिनेमाघर
Unlock-5 के तहत बनाए नए नियम
दर्शकों को नए नियमों का करना होगा पालन

Oct 15, 2020 / 12:04 pm

Shweta Dhobhal

Theaters Opened After Seven Months With New Guidelines

Theaters Opened After Seven Months With New Guidelines

नई दिल्ली। महामारी कोरोनावायरस के चलते पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री को बंद कर दिया गया। सभी तरह की शूटिंग को बैन कर दिया गया था। यहां तक की महामारी के चलते सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से अधिकतर फिल्म निर्माताओं को ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा लेना। वहीं लगभग 8 महीनों बाद अब अनलॉक 5 के तहत एक फिर से सिनेमाघरों के खुलने का आगाज़ हो चुका है। केंद्रीय गह मंत्रालय ने नए नियमों के साथ सिनेमाघरों को खोलने की घोषणा कर दी है। तो चलिए जानते हैं कि कोरोनावायरस के बीच खुल रहे सिनेमाघरों में दर्शकों को किन नए नियमों का पालन करना होगा।

reopen cinemahalls

सिनेमाघर में एंट्री करने का पहला नियम

थिएटर्स में फिल्म देखने के लिए 6 साल से 60 साल के नीचे की उम्र तय की गई है। 60 साल के व्यक्ति अभी सिनेमाघर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

दूसरा नियम

जो भी व्यक्ति फिल्म देखने सिनेमाघर जा रहा है उसके फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना जरूरी है।

तीसरा नियम

सिनेमाघर में एक बार केवल 50 फीसदी लोगों की एंट्री होगी। हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना अनिवार्य होगा।

चौथा नियम

दर्शकों के चेहरे पर मास्क होना जरूरी है।

Reopen Cinemahalls

पांचवा नियम

सिनेमाघरों में 23 डिग्री से ऊपर का तापमान रखा जाएगा। वेंटिलेशन के चलते यह तय किया गया है।


छठा नियम

फिल्म देखते हुए अब दर्शक किसी भी तरह खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ का सेवन नहीं कर सकते हैं।

सातवां नियम

अब दर्शक ऑनलाइन टिकट ही बुक कराकर फिल्म देखेंगे। टिकट कउांटर पर टिकट की बिक्री पर पांबदी लगाई गई है।

आठवां नियम

सुरक्षा के चलते समय-समय पर पूरे सिनेमा हॉल को सैनिटाइज किया जाएगा। एग्जिट गेट और लॉबी को भी पूरी तरह से साफ किया जाएगा।

cinemahalls

नौंवा नियम

यह जिम्मेदारी सिनेमा हॉल प्रबंधन की होगी वह थिएटर्स में मौजूद सभी दर्शकों के लिए सैनिटाइजर मुहैया कराएंगे।

 

आपको बता दें आज से यानी कि गुरुवार से 10 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में सिनेमा हॉल खुले जा रहे हैं। आज लगभग 487 स्क्रीन पर फिल्में दिखानी शुरू हो जाएंगी। जिनमें इन तमाम नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Home / Entertainment / Bollywood / Unlock-5: नई गाइडलाइन्स के साथ आज से खुले सिनेमाघर, इन नियमों के साथ दर्शकों की होगी थिएटर में एंट्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो