These 5 Bollywood Stars Who interfaith marriage
कोई भी फिल्म एक बेहतर प्रेम कहानी के बिना बोरिंग लगती है। वहीं इन फिल्मों में अक्सर दिखाया जाता है कि अलग-अलग धर्म के प्रेमी एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। फिर समाज और परिवार के लोग उनकी जान के दुश्मन बन जाते हैं। वहीं कई मूवी के क्लाइमेंक्स में दोनों मिल जाते हैं, तो कई में उनका अंत बेहद ही दुखत होता है। कुछ ऐसी ही लवस्टोरी है हमारे कई स्टार्स की जो अलग-अलग धर्म के होने के बावजूद भी समाज और धर्म की परवाह किए बिने शादी के बंधन में बंधे और आज एक बेहतर जिंदगी जी रहे हैं। तो आइए जानते हैं उनके बारे में...
शाहरुख-गौरी
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान और गौरी खान ने भी अलग धर्मों के होने के बावजूद शादी की। शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक नाटक करना पड़ा। उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था। इन सबके बाद साल 1991 में दोनों सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए।
सैफ-करीना
सैफ अली खान और करीना कपूर खान को इंडस्ट्री के बेस्ट कपल में गिना जाता है। सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली थी। करीना और सैफ ने समाज की बातों को दरकिनार कर अपने प्यार को शादी तक पहुंचाया।
उर्मिला मातोंडकर-मोहसिन अख्तर मीर
र्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने 3 मार्च, 2016 को शादी की थी। बताया जाता है कि साल 2014 में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात हुई थी।
फराह खान-शिरीष कुंदर
साल 2004 में फराह खान ने फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से लव मैरिज की थी। दोनों की उम्र में लंबा गैप है। बता दें कि शिरीष उम्र में फराह से 9 साल छोटे हैं।
शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़
सीरियल 'ससुराल सिमर का' का फेम दीपिका कक्कड़ ने इसी शो में उनके पति का किरदार निभाने वाले एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ 22 फरवरी, 2018 को धर्म बदलकर उनसे निकाह किया था।
Published on:
20 Jun 2019 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
