27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल कम बजट की बनी ये 6 फिल्में ने की छप्पर फाड़ क्लेकशन, 12वीं फेल ने उड़ा दिया गर्दा

2023 Low Budget Movies: बॉलीवुड में इस कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जो बहुत कम या औसत बजट के साथ बनाई गईं, मगर बॉक्स-ऑफिस पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। जानिए ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में...

2 min read
Google source verification
these_6_low_budget_films_made_massive_collections_at_box_office_this_year.jpg

कम बजट में बनी ये 6 फिल्में की जबरदस्त कमाई

2023 Low Budget Movies: साल 2023 कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए शानदार रहा है। इस लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म से लेकर, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे बड़े सितारों की फिल्मों के नाम शामिल हैं, लेकिन इसी साल कुछ ऐसी भी फिल्में रिलीज हुईं थी। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया था। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो इस साल शानदार कमाई की है।

12th Fail: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ इस मामले में शीर्ष पर है। लगभग 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 62 करोड़ रुपए के करीब का कलेक्शन की।

Fukrey 3: वहीं फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘फुकरे 3’ भी सुपरहिट साबित हुई है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर पुलकित सम्राट की फिल्म का भी दबदबा रहा। आंकड़ो के अनुसार, इस फिल्म ने कुल 100 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। जबकि इसका बजट सिर्फ 40 करोड़ रुपए था।

Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ड्रीम गर्ल 2 भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म ने 19 दिनों में 132.60 Cr की वर्ल्डवाइड कमाई की थी, जबकि इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 118.60 करोड़ रहा।

Satyaprem Ki Katha: बहुत कम बजट में बनी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने इस साल तगड़ा प्रदर्शन किया। कार्तिक की इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

Zara Hatke Zara Bachke: विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ को भी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। साथ ही सारा अली खान की एक्टिंग की भी तारीफ की। 'जरा हटके जरा बचके' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 80 करोड़के करीब की नेट कमाई की है, जबकि ग्रॉस इस फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

यह भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड ने 'डंकी' में कराए ये 4 बड़े बदलाव, विक्की कौशल का जरूरी सीन्स हो गया लीक

The Kerala Story: इस लिस्ट में उस फिल्म का भी नाम शामिल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ भी अपनी कहानी और अदा शर्मा के दम पर शानदार कारोबार करने में कामयाब रही। जहां तक लाइफटाइम कमाई की बात तो 'द केरल स्‍टोरी' देश में 225 करोड़ रुपए के लगभग कमाई की है।