9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्दे पर खलनायक लेकिन रियल लाइफ में Hero हैं ये एक्टर्स, फादर्स डे स्पेशल में जानिए उन सिंगल पिताओं की कहानी

Father's Day 2025: फादर्स डे पर बॉलीवुड के उन सिंगल पिताओं को सलाम है जो अकेले ही माता-पिता का फर्ज निभा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 14, 2025

Father's Day 2025

फादर्स डे स्पेशल: बाएं तरफ राहुल देव और दाएं तरफ चंद्रचूड़ सिंह (फोटो सोर्स: IMDb,इंस्टाग्राम)

फादर्स डे स्पेशल: बॉलीवुड के 'सिंगल डैड्स' जिन्होंने अकेले संभाली प्यार और परवरिश की बागडोर
फादर्स डे के इस खास मौके पर हम बॉलीवुड के उन प्रेरणादायक पिताओं को सलाम कर रहे हैं, जिन्होंने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की है। चाहे सरोगेसी के जरिए बच्चे का स्वागत किया हो, गोद लिया हो, या अन्य कारणों से अकेले ही जिम्मेदारी संभाली हो, इन सितारों ने यह साबित किया है कि पिता का प्यार और समर्पण किसी भी चुनौती से बड़ा होता है। ये हस्तियां दिखाती हैं कि पिता की प्रतिबद्धता हर बाधा को पार कर सकती है।

करण जौहर:

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर सिंगल फादर की श्रेणी में एक प्रमुख नाम हैं। उन्होंने 2017 में सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बच्चों – यश और रूही – का स्वागत किया। करण अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ खूबसूरत पल साझा करते हैं, जिनसे उनके बीच की मजबूत बॉन्डिंग साफ़ नज़र आती है। उन्होंने अपनी सिंगल पैरेंटिंग की चुनौतियों और अनुभवों पर खुलकर बात की है।

तुषार कपूर:

अभिनेता तुषार कपूर बॉलीवुड के पहले ऐसे पुरुष सेलेब्रिटीज़ में से थे, जिन्होंने सरोगेसी के जरिए पिता बनने का फ़ैसला किया। उन्होंने 2016 में अपने बेटे लक्ष्य कपूर का स्वागत किया। तुषार लक्ष्य के लिए माँ और पिता दोनों की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अपनी किताब 'द बैचलर डैड' में सिंगल फादर के तौर पर अपने सफ़र, डर और ख़ुशियों को विस्तार से साझा किया है।

राहुल देव:

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राहुल देव ने अपनी पत्नी रीना देव के निधन के बाद अपने बेटे सिद्धार्थ देव का अकेले ही पालन-पोषण किया। बड़े पर्दे पर खलनायक की भूमिकाएँ निभाने वाले राहुल असल ज़िंदगी में एक बेहद समर्पित और प्यार करने वाले पिता रहे हैं। उन्होंने सिद्धार्थ को माँ और पिता दोनों का प्यार दिया और उनकी परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी।

बोनी कपूर:

प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी अपनी बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के लिए एक मजबूत सिंगल फादर के रूप में उभरे। 2018 में अपनी पत्नी श्रीदेवी के असामयिक निधन के बाद, बोनी ने अपनी दोनों बेटियों का बेहद सहारा दिया और उस मुश्किल वक़्त में माँ और पिता दोनों का फ़र्ज़ बखूबी निभाया।

चंद्रचूड़ सिंह:

एक समय के लोकप्रिय अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह ने भी अपने बेटे को अकेले ही पाला है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी प्राथमिकताएं बदल गई थीं और सिंगल पिता के तौर पर अपने बेटे को संभालने में ही उनका ज्यादातर वक्त निकल जाता था।

राहुल बोस:

अभिनेता राहुल बोस ने अंडमान और निकोबार से छह बच्चों को गोद लेकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने सिंगल फादर के रूप में इन बच्चों को एक नया जीवन दिया है और उनके पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी संभाली है, जो एक बेहद सराहनीय कदम है।

यह भी पढ़ें: एक चुम्मा देगी क्या- मशहूर एक्ट्रेस के साथ सरेआम हुई थी गंदी हरकत, सालों बाद सामने आई सच्चाई