27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां अपने बच्चों की खुद करती हैं देखभाल, दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह नैनी का नही लिया सहारा

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां अपने बच्चो की खुद से करती हैं देखभाल, दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह नैनी के भरोसे नहीं छोड़तीं।

4 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Sep 06, 2021

These actress not hired nanny

These actress not hired nanny

नई दिल्ली। साल 2021 बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के घर में खुशियां भरकर लाया है। क्योंकि इसी साल कई बड़ी अभिनेत्रियों के घर में बच्चे की किलकारियां गूंजी है। जिसमें करीना कपूर से लेकर कई अभिनेत्रियों का नाम मां बनने की लिस्ट में शामिल है। मां बनना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है जिसके चलते एक्ट्रेस अपने करियर तक को भी दांव में लगा देती है। और इन्ही में कुछ एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होनें मां का अनुभव को पूरी तरह से महसूस किया है। वे लोग अपने बच्चों की देखभाल खुद से करना ज्यादा पसंद करती हैं। करीना कपूर भले ही लाखों खर्च करके नैनी रखी हुई है लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस अपने करियर को छोड़कर अपने बच्चों की देखभाल खुद से कर रही हैं। जानिएं उन अभिनेत्रियों के बारे में...

एश्वर्या रॉय

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एश्वर्या रॉय का आता है एश्वर्या अपनी बेटी को हमेशा अपने नजदीक ही रखती हैं। ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या की नेपी चेंज करने से लेकर उसे खाना खिलाने तक की सारी जिम्मेदारी खुद निभाती हैं बेटी आराध्या की परवरिश के लिए वो नैनी या मेड पर कतई भरोसा नहीं करती है

अनुष्का शर्मा

एश्वर्या रॉय के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम अनुष्का शर्मा का आता है।अनुष्का शर्मा भी अपने बच्चे के सारे काम खुद से करती है। जिसका खुलासा खुद विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था कि अनुष्का, आखिर किस तरह से वामिका का ध्यान रखती है। यहां तक कि ब्रेकफॉस्ट पर या कॉफी पीने के लिए उन्हें वामिका के सोने का इंतजार करना पड़ता है।

मीरा राजपूत

शाहीद कपूर की पत्नि मीरा ने काफी कम उम्र में पहली बेटी मीशा को नॉर्मल डिलवरी से पैदा किया था। अब वो दो बच्चों की मां बन चुकी हैं। मीरा अपने दोनों बच्चों का खुद से पूरा ध्यान रखती हैं।

ईशा देओल

शादी के बाद से ईशा देओल भी फिल्मों से दूर रहकर अपने बच्चों व परिवार के साथ समय व्यतीत कर रही हैं। इशा देओल भी अन्य एक्ट्रेस की भांति अपने बच्चों का केयर खुद से करती हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि जब बच्चे बहुत छोटे होते हैं, तो हर चीज पर सही ध्यान देना जरूरी होता है और इसके लिए मै मेड या नैनी पर विश्वास नही करती।

गीता बसरा

बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा ने भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी की थी इसके बाद उन्होने जुलाई साल 2016 में बेटी हिनाया को जन्म दिया। फिर इसी साल जुलाई 2021 मे उन्होने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। बच्चों की परवरिश के बारे में गीता बासरा का मानना है खुद से बच्चों का देखभाल करना काफी अच्छा क्षण होता है जिसे मै खोना नही चाहती। 'मां होना सबसे खूबसूरत एहसासों में से एक है। मै बच्ची के सभी खूबसूरत पलों को मिस नहीं करना चाहती ।

अमृता राव

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) नंवबर 2020 में एक प्यारे से बेटे की मां बनी थीं। अमृता ने अपने बेटे का नाम वीर रखा है। अमृता भी एक अच्छी मां की तरह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं। अमृता का मानना है कि वो नैनी के भरोसे अपने बेटे को छोड़ने के बजाय उसकी देखभाल खुद करना पसंद करती हैं, इसलिए उन्होंने अभी तक अपने बेटे के लिए किसी नैनी को नहीं रखा है। वे बच्चे का गर काम खुद से करती हैं।

रानी मुखर्जी

रानी मुख़र्जी की बेटी अदिरा प्री मैच्योर बेबी थीं इसके चलते भी रानी को अपने बेटी अदिरा पर पूरा ध्यान देना पड़ता था।बच्चे के सोने से लेकर जागते तक वो उनके पास रहती थीं। बच्चा पूरे समय अपनी मां को पास में रहते देखना चाहता है इसलिए उन्होंने मेड पर भरोसा ना करते हुए खुद बच्चें की देखभाल करने की जिम्मेदारी संभाली।

करीना कपूर

करीना कपूर के अलावा कई एक्ट्रेस ऐसी भी जिन्होनें बच्चों की देखभाल के लिए लाखों रूपण खर्च करके नैनी और मेड रखी है। जो उनके बच्चों का ख्याल 24x7 काम करती हैं।