28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्योंकिं मां जैसे हिट नहीं हो पाई ये एक्ट्रेसेज इसलिए बॉलीवुड को कहना पड़ा अलविदा

अपने जमाने में जिन अभिनेत्रियां लाखों दिलो पर राज करती थी और हिर एक्ट्रेसस थी, उनके बच्चे बॉलीवुड में नाम कमाने में फ्लॉप रहे।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Shalu Saini

Aug 08, 2021

bollywood-actresses.jpg

बीते साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही देशभर में बॉलीवुड और नेपोटिज्म का मुद्दा आए दिन तूल पकड़ता देखा जा सकता है। लोगों का मानना है कि परिवारवाद के कुछ एक्टरों की झोली में फिल्में बिना किसी संघर्ष के ही गिर जाती हैं। लेकिन हम इस लेख के जरिए आपको यह बताएंगे कि जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग के दम पर अलग ही पहचान बनाने वाले अभिनेत्रियों के बच्चों ने फिल्मी दुनिया में कदम तो रखा लेकिन अपनी मां की तरह उतनी मशहूर नहीं हो पाई। 80 से 90 दशक की यह वह एक्ट्रेसस है जिनका बॉलीवुड में बोलबाला हुआ करता था, लेकिन इनके बच्चे वह मुकाम हासिल नहीं कर पाए जो इनकी मां ने किया।

हेमा मालिनी और ईशा देओल

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपने जमाने की बहुत ही मशहूर अभिनेत्री हुआ करती थी। हेमा मालिनी का स्टारडम किसी से छिपा नहीं है, वह लाखों दिलों पर राज करती थी। अपनी मां से इंस्पायर होकर ईशा देओल ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, लेकिन ईशा अपनी मां की तरह ज्यादा हिट नहीं हो पाई। ईशा ने कई फिल्मों में काम किया पर उनकी हिट फिल्मों की संख्या बहुत ही कम है। वही ईशा ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है।

माला सिन्हा और प्रतिभा सिंहा

80 के दशक की एक्ट्रेस माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिंहा ने अपनी मां की तरह बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने का सोचा और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1992 से की, लेकिन उनकी फिल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। 8 साल संघर्ष करने के बाद साल 2000 में प्रतिभा सिन्हा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया, जिस बात का अफसोस आज भी माला सिन्हा को होता है।

सलमा आगा और साशा आगा

निकाह फिल्म से मशहूर होने वाली हीरोइन सलमा आगा की बेटी साशा आगा ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था। साशा आगा ने औरंगजेब फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। सलमा आगा का डेब्यू तो काफी जोरदार था, लेकिन उसके बाद वह गायब ही हो गई।

तनुजा और तनीषा

एक्ट्रेस तनुजा की खूबसूरती और एक्टिंग दोनों ही काबिले तारीफ है। अपने जमाने में तनुजा लाखों दिलों की धड़कन हुआ करती थी। वहीं तनुजा की दो बेटियां हैं एक काजोल और दूसरी तनीषा। काजोल ने तो अपनी मां की तरह बॉलीवुड में खूब नाम कमाया लेकिन तनीषा फिल्मों में कोई खास कामयाबी हासिल नहीं कर पाई। तनीषा कुछ चुनिंदा फिल्मों में नजर आई पर वह अपनी मां और बहन काजोल की तरह हिट नहीं हो पाई।

मुनमुन सेन और रिया सेन

मुनमुन सेन ने हिंदी फिल्म और बंगाली फिल्म दोनों में ही काफी नाम कमाया है और वह अपने वक्त की बोल्ड हीरोइनों में से एक मानी जाती थी। वहीं मुनमुन की बेटी रिया सेन के क्यूट लुक्स ने भी उन्हें फिल्मी जगत में ज्यादा टिकने नहीं दिया। रिया सेन ने पूरी कोशिश की कि वह एक ग्लैमरस डीवा के तौर पर उभर सके, लेकिन वह फिल्मों में वह कमाल नहीं कर पाई।