scriptऐश्वर्या से लेकर लारा दत्ता तक, ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस करती है Breast Feeding को स्पोर्ट, जाने इनके स्तनपान के अनुभव बारे में | These Bollywood actress supports breastfeeding | Patrika News

ऐश्वर्या से लेकर लारा दत्ता तक, ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस करती है Breast Feeding को स्पोर्ट, जाने इनके स्तनपान के अनुभव बारे में

Published: Aug 22, 2021 01:08:25 pm

Submitted by:

Shalu Saini

मां बनने का सफर हर औरत के किए खास होता है, वहीं बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस ने मदरहुड  को खूब एंजॉय किया है। वहीं शरीर के बेडौल होने के डर को अलग रख इन अभिनेत्रियों ने अपने बच्चों को जमकर ब्रेस्ट फीडिंग करवाई है।
 

actress-breastfeed.jpg
मां बनना हर औरत के जीवन का एक बेहद सुखद और खूबसूरत एहसास होता है। मां बनने के बाद एक औरत अलग ही सुख को महसूस करती है।मां बनने की अनुभव को हर कोई महसूस करना चाहता है और मदरहुड को ज्यादा से ज्यादा एंजॉय करना चाहता है। वहीं आम लोगों की तरह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस भी आज मदरहुड को एंजॉय कर रही है। गौरतलब है कि बॉलीवुड में मां बनने के बाद करियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। मां बनने की प्रोसेस में बॉडी में आए चेंज और लुक्स में आई चेंज आपके करियर पर काफी इंपैक्ट करते हैं। मां बनने के इस सफर में एक प्रोसेस होता है वो है ब्रेस्ट फीडिंग का, जिसका एहसास भी अलग होता है और एक्सपीरियंस भी। लेकिन इसके कारण शरीर काफी बेडौल बना जाता है,जिस वजह से कुछ औरते स्तनपान कराने से परहेज करती है। इन सब के बावजूद भी बॉलीवुड की कुछ टॉप एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने भरपूर मदरहुड एक्सपीरियंस को इंजॉय किया है और अपने बच्चों को बिना किसी सेकंड थॉट के ब्रेस्टफीडिंग कराई है। इसमें मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय से लेकर लारा दत्ता का नाम शामिल है, तो आइए जानते हैं उनके अनुभव के बारे में। ब्रेस्टफीडिंग ही बच्चे के इम्यूनिटी को स्ट्रांग करता है।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है विश्व सुंदरी और अपनी खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का जो एक बच्चे की मां है। ऐश्वर्या की बच्ची का नाम आराध्या। आराध्या की डिलीवरी के बाद बेडौल हुए शरीर के कारण ऐश्वर्या राय की खूब ट्रोलिंग हुई थी, क्योंकि उनका वजन काफी बढ़ गया था और वह पहचान में ही नहीं आ रही थी। वही मीडिया में ऐसी बातें सामने आने लगी थी कि ऐश्वर्या राय का चार्म खत्म हो गया है, लेकिन ऐश्वर्या राय ने किसी भी बात पर जरा भी ध्यान नहीं दिया और अपनी बच्ची की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी। आराध्या को उन्होंने अच्छे से ब्रेस्टफीड कराया और अपने मदरहुड को खूब एंजॉय किया। बताया जाता है कि ब्रेस्ट फीडिंग कराने के लिए ऐश्वर्या राय अपनी डाइट में हर तरह के पोषक तत्व शामिल करती थी।
वही करिश्मा कपूर ने भी अपनी प्रेगनेंसी के टाइम को काफी एंजॉय किया और अपने बच्चे को पोषण देने में कोई कमी नहीं छोड़ी। करिश्मा कपूर का कहना है कि प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी महिला को अपने वेट लॉस के बारे में नहीं सोचना चाहिए और ना ही इस को लेकर तनाव में आना चाहिए। प्रेगनेंसी के दौरान हर महिला को पोस्टिक और हेल्दी भोजन करना चाहिए, जिससे वह और उनका बच्चा दोनों ही स्वस्थ और हेल्दी रहे। डिलीवरी के बाद भी महिलाओं को अपने बच्चों को भरपूर ब्रेस्टफीडिंग करानी चाहिए। करिश्मा का कहना है कि प्रेगनेंसी हो या ब्रेस्टफीडिंग का टाइम दोनों ही वक्त पर डाइट का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। करिश्मा कपूर ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान जमकर से फिश और चिकन खाए और अपने प्रेगनेंसी जने को खूब इंजॉय किया, साथ ही अपने बच्चों को ब्रेस्टफीड भी कराया।
वही हाल ही में आई फिल्म बेल बॉटम में इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली लारा दत्ता ने अपने मेकअप और एक्टिंग से हर किसी को चौका दिया। वही लारा दत्ता एक बच्चे की मां भी है और वह महेश भूपति की वाइफ है। लारा दत्ता ने भी अपनी बेटी को रेगुलर तौर पर ब्रेस्टफीडिंग कराई है और वह इसको काफी सपोर्ट भी करती है। लारा का मानना है कि हर बच्चे को स्तनपान कराना बहुत जरूरी है। अपनी मदरहुड और ब्रेस्टफीडिंग के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए लारा कहती है कि ब्रेस्टफीडिंग ही बच्चे के इम्यूनिटी को स्ट्रांग करता है।
वहीं अभिनेत्री सेलिना जेटली 3 बच्चों की मां है और वह भी स्तनपान को पूरा सपोर्ट करती है। उनका मानना है कि ना सिर्फ बच्चे के लिए बल्कि मां के लिए ब्रेस्टफीडिंग बहुत जरूरी होती है। सेलिना ने अपने सभी बच्चों को 6 महीने तक स्तनपान कराया है और रेगुलर कराया है और वह बाकी सभी महिलाओं को इसे कराने को लेकर प्रेरित करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो