scriptThese Bollywood celebs have been to court for their children custody | बॉलीवुड के ये जानेमाने सितारें अपने बच्चों के कारण पहुंच चुके है कोर्ट, लड़ी है काफी लंबी लड़ाई | Patrika News

बॉलीवुड के ये जानेमाने सितारें अपने बच्चों के कारण पहुंच चुके है कोर्ट, लड़ी है काफी लंबी लड़ाई

locationमुंबईPublished: Aug 21, 2021 04:29:56 pm

Submitted by:

Shalu Saini

बॉलीवुड सितारों की शुरुआत तो प्यार के साथ होती हैं, लेकिन फिर बाद में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग न होने की वजह से अलग होने का फैसला ले लेते है और तलाक ले लेते है। पर यहां सबसे बड़ी समस्या आती है तो वो है बच्चें की कस्टडी लेने की, जिसके लिए फिर दोनो पक्ष कोर्ट का दरबाजा खत खटाते नज़र आते हैं।

celebs-court.jpg
बॉलीवुड में कई कपल ऐसे है जिनके रिश्ते की शुरुआत तो बड़ी मिठी हुई थी पर वक्त के साथ साथ वो कडवाहट में बदल गई और दो प्यार करने वाले एक दूजे से अलग हो गए। इन कपल्स के रिश्ते का आंत लेकिन सुखद नहीं रहा। बॉलीवुड में कई सितारें ऐसे हैं जिनकी म्यूचल अंडरस्टैंडिंग अच्छी नहीं होने के कारण उन्होंने एक दूसरे से तलाक लेने का फैलसा किया और वह अलग हो गए पर इन सब में सबसे बड़ी समस्या थी बच्चों की कस्टडी जिसके लिए इन सेलेब्स ने कोर्ट की शरण ली। आज हम आपको बॉलीवुड की उन जोड़ियों के बारें में बताएंगे जिनके रिश्ते में पहले प्यार फिर तकरार और बाद में तलाक होगया और फिर वह बच्चें की कस्टडी लेने के लिए कोर्ट क चक्कर कांटटे दिखे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.