बॉलीवुड के ये जानेमाने सितारें अपने बच्चों के कारण पहुंच चुके है कोर्ट, लड़ी है काफी लंबी लड़ाई
मुंबईPublished: Aug 21, 2021 04:29:56 pm
बॉलीवुड सितारों की शुरुआत तो प्यार के साथ होती हैं, लेकिन फिर बाद में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग न होने की वजह से अलग होने का फैसला ले लेते है और तलाक ले लेते है। पर यहां सबसे बड़ी समस्या आती है तो वो है बच्चें की कस्टडी लेने की, जिसके लिए फिर दोनो पक्ष कोर्ट का दरबाजा खत खटाते नज़र आते हैं।
बॉलीवुड में कई कपल ऐसे है जिनके रिश्ते की शुरुआत तो बड़ी मिठी हुई थी पर वक्त के साथ साथ वो कडवाहट में बदल गई और दो प्यार करने वाले एक दूजे से अलग हो गए। इन कपल्स के रिश्ते का आंत लेकिन सुखद नहीं रहा। बॉलीवुड में कई सितारें ऐसे हैं जिनकी म्यूचल अंडरस्टैंडिंग अच्छी नहीं होने के कारण उन्होंने एक दूसरे से तलाक लेने का फैलसा किया और वह अलग हो गए पर इन सब में सबसे बड़ी समस्या थी बच्चों की कस्टडी जिसके लिए इन सेलेब्स ने कोर्ट की शरण ली। आज हम आपको बॉलीवुड की उन जोड़ियों के बारें में बताएंगे जिनके रिश्ते में पहले प्यार फिर तकरार और बाद में तलाक होगया और फिर वह बच्चें की कस्टडी लेने के लिए कोर्ट क चक्कर कांटटे दिखे।