scriptThese bollywood celebs lives in a rented apartment | करोड़ों कमाने के बाद भी कैटरीना से लेकर ऋतिक तक B-Town के ये सेलेब्स रहते है किराये के घर में, देते हैं लाखों में Rent | Patrika News

करोड़ों कमाने के बाद भी कैटरीना से लेकर ऋतिक तक B-Town के ये सेलेब्स रहते है किराये के घर में, देते हैं लाखों में Rent

locationमुंबईPublished: Aug 21, 2021 01:39:08 pm

Submitted by:

Shalu Saini

बॉलीवुड में तकरीबन हर एक एक्टर्स एक फिल्म के करोड़ों रुपए फीस लेते हैं,इसके बावजूद कुछ सितारे किराए से रहना पसंद हैं, यहां हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

bollycelebs-rentedhouse.jpg
बॉलीवुड की दुनिया में हर आम आदमी नाम कमाने का सपना देखता है, जिंदगी में एक ना एक बार तो हर कोई बॉलीवुड का एक्टर या एक्ट्रेस बनने का ख्वाब अपनी आंखों में सजाता है, ऐसा क्यो ना हो भला इस इंडस्ट्री की चकाचौंध से हर कोई आकर्षित हो ही जाता है, क्योंकि ये दुनिया ना सिर्फ नाम देती है बल्कि यहां पैसा भी छप्पड फाड़ के मिलता है। इस इंडस्ट्री में जिस किसी का भी सिक्का चल गया मानों उसकी दुनिया ही बदल गई। नाम, फेम, पैसा, आलिशान घर, बड़ी बड़ी गाड़ियां, ब्रांडेड गेडेज्टस और कपड़े और क्या नहीं..सब कुछ क्लासी होता है। लेकिन बीटाउन की कुछ हस्तियां ऐसी भी है जिन्होंने दर्जनों फिल्म कर खूब नाम और पैसा कमाया है लेकिन फिर भी वह लोग किराए के घरों में रहते है। ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.