बॉलीवुड के ये सेलेब्स है Most Dangerous सेलिब्रिटी, Fake profile पर सबसे ज्यादा यूज होती है इनकी फोटो
मुंबईPublished: Aug 25, 2021 10:40:43 am
हम सभी साइबर फ्रॉड से वाकिफ है कि कैसे एक किल्क हमारे लिए कितनी बड़ी मुसीबत का सबब बन सकता है। वहीं लोगों को साइबर फ्रॉड के झासे में फासने के लिए क्रिमनल बॉलीवुड के फेमस सेलेब्रिटी की तस्वीरों को यूज कर अपने काले मंसूबे को अंजाम देते है।


आज हम एक ऐसे दौर में जी रहे है जहां एक किल्क आपको किसी भी तरह की जानकारी मिनटों में दे सकता है। वहीं उसी किल्क के जरिए मिन्टों में आप बड़ी से बड़ी का ठगी का शिकार भी बन सकते है, जिससे साइबर क्राइम कहा जाता है। वहीं अनजाने में इन साइबर क्राइम में बॉलीवुड भी कहीं ना कहीं हिस्सेदार बन जाता है, वो इस तरह ज्यादातर लोग अपने फेवरेट स्टार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है, जिसका फायदा ऑनलाइन फ्रॉड उठाते है। ऑनलाइन फ्रॉड अपनी फेक प्रोफाइल पर जाने माने सेलेब्रिटी की फोटो का यूज करके अपने काम को अंजाम देते है। दरअसल, स्टार स्टडेड प्रोफाइल फैन्स को मैलवेयर से लदी साइटों तक ले जाती हैं, जो व्यक्तिगत जानकारी और पासवर्ड चुरा सकती हैं। गौरतलब है कि McAfee द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार, बॉलीवुड के ये सेलेब्रिटी सबसे खतरनाक हस्तियां है जिनकी फेक प्रोफाइल सइबर क्राइम में सबसे ज्यादा यूज की जाती है। हम आपको उन सेलेब्रिटी के बारे में बताने जा रहे है जिनकी फोटो से सबसे ज्यादा फेक प्राफइल बनती है।