23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर खान से लेकर अनिल कपूर तक ये हीरो हुए Oops मोमेंट्स का शिकार, जो सपने में भी नहीं छोड़ते इनका पीछा

आम आदमी हो या फ़िल्मी सितारें हर किसी ने कभी न कभी शर्मनाक पलों का सामना तो जरूर किया होगा, जिसे हम उप्स मोमेंट्स कहते है। आज आपकों उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिनके उप्स मोमेंट्स उनका सपने में भी पीछा नहीं छोड़ते है।

3 min read
Google source verification

image

Shalu Saini

Aug 28, 2021

hero-oops-moments.jpg

फ़िल्मी सितारें हर रोज कुछ न कुछ नया करते हैं और कभी कभी कुछ नया करने की वजह से कुछ ऐसे मोमेंट्स क्रिएट हो जाते है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं उन मोमेंट्स की वजह से फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री को शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता हैं। उन मोमेंट्स को जिंदगी भर भुलाया नहीं जा सकता, कभी कभी तो वह उप्स मोमेंट्स इतने खतरनाक होते है कि वो सपनों में भी पीछा नहीं छोड़ते है। ऐसे ही हम आपकों कुछ फ़िल्मी सेलेब्स के बारें में बताएंगे, जो उप्स मोमेंट्स का शिकार हुए और वह आज तक इन मोमेंट्स को भूल नहीं सकें हैं।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का भी एक ऐसा ही उप्स मोमेंट्स रहा हैस जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। अक्षय ने ट्विंकल को अपने रेम्प पर अपनी पेंट के बटन खोलने का डेयर दिया था। वही उनकी वाइफ को उस डेयर को करने में और अक्षय के बटन खोलने में बिल्कुल शर्म नहीं आई। गौरतलब है कि इस फोटो के चलते दोनों की ही काफी आलोचना हुई थी।

आमिर खान

वहीं आमिर खान भी सभी की तरह शर्मनाक पलों का शिकार हो चुके हैं। आमिर को एक बार आइटम गर्ल यानी कि राखी सावंत का सीना देखते हुए पकड़ा गया था। जब वह सभी के सामने शर्मिंदगी का शिकार हुए थे।

विवेक ओबेरॉय

एक प्रचार के दौरान विवेक ओबेरॉय और मल्लिक शेरावत एक ही टीशर्ट में नजऱ आए थे और उन्होंने टीशर्ट के नीचे भी कुछ नहीं पहना था। यह सीन उनके लिए सबसे ज्यादा शर्मनाक था।

अनिल कपूर

बात करें अनिल कपूर की तो ये भी शर्मनाक पल से अछूते नहीं रहे। म्यूजिशियन अनुमलिक और अनिल कपूर को इस तरह देखा गया जैसे कि दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हो।

सलमान खान

बात सलमान की करें तो सलमान बिग जी एंटरटेनमेंट अवार्ड के मंच पर पहुंचे थे। जहाँ अभिनेत्री ने ब्लैक बैकलेस गाउन पहनी हुई थी, जिस वजह से सलमान उन्हें गले लगाने में असहज महसूस कर रहे थे।

वरुण धवन

एक प्रीमियम के दौरान वरुण धवन ने आलिया को कुछ इस तरह उठाया था की गंगूबाई को सबके सामने असहज महसूस करा दिया था। क्योंकि वरुण ने आलिया को इस तरह उठाया कि उनका संवेदनशील पार्ट दिखने लगा था और उन्हें शर्मनाक स्थित में डाल दिया था। यह मोमेंट्स इन दोंनों के लिए बहुत ही शर्मिंदगी से भरा था।

अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर की एक ऐसी तस्वीर सबके सामने आई थी, जिसमें वह करिश्मा कपूर के साथ बड़े ही अजीब पोज में नजर आए थे, जो उनकी खराब तस्वीरों में से एक थी।