26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्मिला से प्रीति तक इन एक्ट्रेसेस ने साबित किया शादी की कोई सही उम्र नहीं होती, अब जी रही खुशहाल जिंदगी

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी है जिन्होंने लेट शादी कर इस बात को साबित किया है कि शादी की कोई सही उम्र नहीं होती है, जब सही शख्स मिले तभी ही शादी के बंधन में बंधना चाहिए। हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने 40 साल की उम्र पार करने के बाद शादी की है।

3 min read
Google source verification

image

Shalu Saini

Aug 13, 2021

late-wedding.jpg

शादी जिंदगी का एक ऐसा इवेंट है जो हर किसी के जीवन में घटता है, कभी किसी के लाइफ में शादी जल्दी हो जाती है तो कोई समय लेने के बाद इस बंधन में बंधना पसंद करता है। लेकिन समाज ने लड़कियों की शादी की उम्र तय कर दी है, जिस कारण लड़की को कभी ना कभी अपने जीवन में इस प्रेशर को झेलना ही पड़ता है। बॉलीवुड के सेेलेब्स भी तो आम समाज का हिस्सा है पर उन्होंने समाज की इस रूढ़िवादी सोच को दर किनार कर तब शादी की जब वह शादी के लिए तैयार थी, आएयें जानते है उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने 30 साल की उम्र निकल जाने के बाद सात फेरे लिए

बॉलीवुड की मस्त गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने 42 साल की उम्र में अपने बॉयफ्रेंड मोहसिन अख्तर मीर से 3 मार्च 2016 को शादी की। गौरतलब है उर्मिला अपने दोस्त की बजह से अपने पति से मिली थी। खास बात यह हैं कि उर्मिला ने अपने से कम उम्र के लड़के से 42 साल की उम्र में शादी रचाई है।

बात करे डिंपल गर्ल यानि कि प्रीति जिंटा की तो उन्होंने भी तय उम्र से आगे जाकर 41 वर्ष की उम्र में अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ से 2016 में हिन्दू रीति रिवाज से अपना व्याह रचाया। अपनी शादी के बाद प्रीति जिंटा ने मुंबई बापस आकर अपने दोस्तों को ग्रांड पार्टी की थी।

बॉलीवुड की हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस बिपाशा बसु की उन सेलेब्स में गिनती की जाती हैं जो किसी भी रूल्स की ज्यादा परवाह नहीं करती हैं और अपनी मर्जी से ही सारे काम करती हैं। एक वक्त पर विपाशा बसु सेक्स सिंबल के तौर पर चर्चा में आई थी। उस वक्त बॉलीवुड इतना मॉर्डन नहीं था। बिपाशा ने 2016 में 37 साल की उम्र में मशहूर टीवी एक्टर करन सिंह ग्रोवर से शादी करली और वह अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं।

बात करें मर्दानी यानी कि रानी मुखर्जी की तो वह अपनी लाइफ में अनकन्वेंशनल रोल के लिए काफ़ी मशहूर हैं। यहाँ तक कि उनकी लाइफ भी काफ़ी अनकन्वेंशनल रही हैं। वही आपको बता दे कि रानी मुखर्जी ने 36 साल की उम्र में चंद लोगों की मोजूदगी में फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से 2014 में शादी की थी।

आपको बता दे कि पूर्व मिस इंडिया व मिस वर्ल्ड रह चुकी डायना हेडन ने भी तय की हुई उम्र की कोई परवाह नहीं कि ओर 2013 में 40 साल की उम्र में अपने बॉयफ्रेंड से कॉलिन डिक से कैथोलिक रीति रिवाज से अपनी शादी रचाई।