मुंबई। 2015 वैसे तो कई बॉलीवुड सितारों की रील लाइफ जिंदगी में खुशियां लेकर आया लेकिन कुछ सितारों की वास्तविक जिंदगी में यह साल कुछ खास रहा। बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों की जिंदगी में वर्ष 2015 सुनहरा साल साबित हुआ। इस वर्ष कई सितारे शादी के बंधन में बंध गये। इनमें शाहिद कपूर, सोहा अली खान-कुणाल खेमू, गीता बसरा, कुणाल देशमुख ,श्रेया घोषाल आदि प्रमुख हैं।