संजीव कुमार कभी किसी किरदार के लिए मना नहीं किया और जो भी किरदार किया खुद को उसी के अनुसार ठाल लिया। जवानी में भी वो बुजुर्ग किरदार निभाते रहे। संजीव कुमार की जिंदगी उनके फिल्मों में निभाए ज्यादातर किरदारों की तरह उथल पुथल रही। अभिनेता संजीव कुमार अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने। फिर चाहे वह घर खरीदने की बात हो या उनका पहला प्यार... संजीव कुमार के चाहने वालों के लिए ऐसे ही आज हम लेकर आए है 80 और 90 के दौर का वह किस्सा जो वहुत ही चर्चा में रहा था और वह था संजीव का प्यार...
यह भी पढ़ें
चांदी सी चमकीली ड्रेस पहन फिल्म का प्रमोशन कर रहीं थी प्रियंका चोपड़ा

तब पत्रिका में आर्टिकल छपा था कि नूतन अपनी शादी से खुश नहीं हैं और संजीव कुमार में खुशी ढूंढ रही हैं। बस नूतन का गुस्सा सातवें आस्मान पर था और जैसे ही संजीव उनके पास आकर कुछ बोले नूतन ने उन्हें सरेआम थप्पड़ मार दिया। आपको बता दें फिल्मी परिवार से होने के बावजूद भी नूतन का दिल किसी अभिनेता पर नहीं बल्कि इंडियन नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल पर आया था और साल 1959 में नूतन शादी के बंधन में बंध गई थीं।
आपको बता दें नूतन से अलग होने के बाद संजीव को टूटे दिल का सहारा हेमा नजर आई थीं। ड्रीम गर्ल के साथ 1972 में सीता और गीता में काम करने के बाद 1973 में उन्होंने प्रपोज कर दिया था। हेमा उस समय तो मान गईं थीं, लेकिन बाद में मना कर दिया। कई कहते हैं कि संजीव कुमार का पहले हर्ट अटैक का कारण बनी थी। संजीव कुमार दिल की बीमारी के मरीज थे. 6 नवंबर, 1985 को 47 साल की उम्र में संजीव कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए. बॉलीवुड में उन्होंने कई मुकाम कायम किए और कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा भी रहे।