30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Throwback: कैटरीना की बिकिनी फोटो देखकर गुस्से में आए सलमान, कहा- आपकी मां या बहन…

एक इंटरव्यू में सलमान खान ने एक रिपोर्टर की खाट खड़ी कर दी थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 08, 2019

throwback: Angry Salman Khan Reacted To Katrina Kaif bikini photo

throwback: Angry Salman Khan Reacted To Katrina Kaif bikini photo

बॅालीवुड स्टार्स Salman Khan और Katrina Kaif इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'Bharat' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हर दिन इस फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है। यह फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। बता दें, Katrina and Salman का भले ही Breakup हो चुका है, लेकिन आज भी दोनों की बीच की बॅान्डिंग देखने लायक है।

सलमान को कैटरीना के खिलाफ कुछ भी सुनना बर्दाश्त नहीं है। इसका उदाहरण है एक इंटरव्यू जिसमें सलमान खान ने एक रिपोर्टर की खाट खड़ी कर दी थी। कुछ साल पहले Ranbir Kapoor के साथ Vacation के दौरान कैटरीना की Bikini Photos Viral हुई थी, उस वक्त सलमान ने उन्हें सपोर्ट किया था।

सलमान ने रिपोर्टर को कही ये कड़वी बात

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की ये वेकेशन फोटो को एक फिल्म मैगजीन में छापा गया था। इसके बाद कैटरीना ने मीडिया को ओपन लेटर लिखा था। वहीं, इस बारे में जब सलमान से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, 'अगर आपकी मां या बहन की कोई ऐसी फोटोग्राफ मीडिया में लीक करें तो आपको कैसा लगेगा।'

सलमान ने आगे कहा, 'अगर आपके बॉयफ्रेंड के साथ कोई ऐसी फोटो लीक करे तो आपको कैसा लगेगा? अगर आपको सही नहीं लगेगा तो दूसरों को भी सही नहीं लगेगा। हम जो फिल्म में करते हैं वो अलग बात है, लेकिन इस तरह किसी की पर्सनल लाइफ को एक्सपोज करना सही नहीं है। आपको ऐसा करने का कोई हक नहीं है।'

रणबीर और कैटरीना के एक तस्वीर पर मचा था बवाल

गौरतलब है कि यह तस्वीरें रणबीर और कैटरीना के एक वेकेशन की थीं। इसमें रणबीर जहां शॉर्ट लोअर में दिख रहे थे तो वहीं कैटरीना रेड एंड व्हाइट कलर की बिकिनी में दिखाई दी थीं। उस वक्त कटरीना कैफ ऋतिक के साथ फिल्म 'बैंग-बैंग' की शूटिंग कर रही थीं।