scriptthrowback to when rekha want to akshays kumar come close to | अक्षय कुमार पर फिदा हो गई थीं 13 साल बड़ी रेखा, एक्टर को पाने के लिए की थी हर मुमकिन कोशिश | Patrika News

अक्षय कुमार पर फिदा हो गई थीं 13 साल बड़ी रेखा, एक्टर को पाने के लिए की थी हर मुमकिन कोशिश

locationनई दिल्लीPublished: Sep 03, 2021 02:41:25 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

अक्षय कुमार और रेखा की नजदीकियां फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी के दौरान बढ़ने लगी थीं। अक्षय के साथ रेखा ने फिल्म में जमकर इंटीमेट सीन भी दिए थे। दोनों के अफेयर की खबरें सुनकर रवीना टंडन परेशान हो गई थीं।

rekha want to akshays kumar
rekha want to akshays kumar

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जितनी ज्यादा अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते है उससे कही ज्यादा वो अपने रोमांस को लेकर सुर्खियों में बने रहते थे। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान एक्टर के संबंध कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ रहे है। फिर चाहे बात शिल्पा शेट्टी की हो या फिर प्रियंका चोपड़ा की इन सभी बड़ी एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जुड़ चुका है। लेकिन क्या आप लोग जानते है कि इस लिस्ट में 13 साल बड़ी एक्ट्रेस रेखा का नाम भी शामिल है। जी हां ये बात हर कोई जानता है कि उनका नाम सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के साथ भी जुड़ा चुका है। साल 1996 में आई फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी के दौरान अक्षय कुमार और रेखा की नजदीकियों की खबरों ने सभी के होश उड़ा दिए थे। फिल्म में दोनों ने जमकर इंटीमेट सीन्स भी दिए थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.