
इस समय बॉलीवुड मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। वहीं सुपरस्टार सलमान खान की टाइगर 3 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है। हाल ही में आई फिल्मों जैसे की 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के बाद से इस फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई। हालांकि अब भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाये हुए है। आइए जानते हैं 'टाइगर 3' ने अपने 38वें दिन में कितना कलेक्शन किया है।
फिल्म का 37वें दिन का कलेक्शन
सलमान खान की 'टाइगर 3' ने रिलीज के 37वें दिन को 0.26 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन ₹344.87 करोड़ रुपए के करीब हो सकता है, जो एक अच्छे संकेत हैं।
बॉक्स ऑफिस पर कमाई में तेजी का दौर
The top india.in में छपी रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'टाइगर 3' ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी रफ्तार बनाए रखी है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 38वें दिन 0.22 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन कर सकती है।
कुल कमाई का आंकड़ा: 400 करोड़ के पार
इसके साथ वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने 400 करोड़ का पार कर लिया है, जिससे यह फिल्म बॉलीवुड की चर्चा में है। रिलीज के बाद से कमाई की रफ्तार में कुछ कमी आई है, लेकिन फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाए रख रही है।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के बेटे अबराम ने स्कूल एनुअल फंक्शन में की बेहतरीन एक्टिंग, पिता के सिग्नेचर पोज से लूटा सबका दिल
Published on:
19 Dec 2023 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
