11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने शुक्रवार को दिखाया दम, 27वें दिन कमाई हुई आंधी

Tiger 3 Box Office Collection Day 27 Prediction: सलमान खान की 'टाइगर 3' को रिलीज हुए 27 दिन हो चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इसके अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं।

2 min read
Google source verification
tiger_3_box_office_collection_friday_day_27_.jpg

Tiger 3 Box Office Collection Day 27 ‘टाइगर 3’का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 27

Tiger 3 Box Office Collection Day 27 Prediction: सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' ने अपने 27वें दिन में भी दमदार कमाई की है फिल्म ने दुनिया भर में चार सौ करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म 'टाइगर 3' दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' रिलीज हुई। इसके बाद से सलमान की फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई। आइए जानते हैं 'टाइगर 3' ने अपने 27वें दिन में कितना कलेक्शन किया है।

जानिए ‘टाइगर 3’ के 27वें दिन का कलेक्शन
The top india.in में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ अपने रिलीज के 27वें 0.55 करोड़ का क्लेकशन कर सकती है। इसी के साथ फिल्म का कलेक्शन 285.24 करोड़ रुपए के करीब हो सकता है। क्योंकि ये एक अनुमानित आंकड़े हैं। इसमें आंकड़े घट और बढ़ भी सकते हैं। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म कछुए की चाल चलते हुए तगड़ा क्लेकशन कर रही है।

बॉक्स ऑफिस पर की अच्छी शुरुआत
वर्ल्डवाइड कलेक्शन कि बात करें तो यह आंकड़ा 550 करोड़ पार हो गया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर 3' को 300 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इस तरह देखा जाए तो सलमान खान की फिल्म बजट निकाल कर प्रॉफिट कमा रही है। सलमान खान की पिछली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का बजट एक्टर की फीस को छोड़ दिया जाए, तो सिर्फ 150 करोड़ रुपये था और इसने 339.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

जानिए टाइगर 3 के रोजाना कलेक्शन का डिटेल्स
‘टाइगर 3’ की कुल कमाई की बात करें तो सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.81 करोड़, 12वें दिन 5.12 करोड़, 13वें दिन 3.81 करोड़, 14वें दिन 5.77 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़, 16वें दिन 2.8 करोड़, 17वें दिन 2.05 करोड़, 18वें दिन 2 करोड़,19वें दिन 1.85 करोड़, 20वें दिन 1.20 करोड़, 21वें दिन 0.52 करोड़, 22वें दिन 0.6 करोड़, 23वें दिन 0.2 करोड़, 24वें दिन 0.15 करोड़, 25वें दिन 0.15 करोड़, 26वें दिन 0.10 करोड़ और 27वें दिन 0.55 करोड़ यानी 10 लाख रुपए का कलेक्शन किया है।