
Tiger 3 Box Office Collection Day 26 ‘टाइगर 3’का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 26
Tiger 3 Box Office Collection Day 26: सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' ने अपने 26वें दिन पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म ने हर दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की है। 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। विश्वभर में फिल्म ने 400 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। शुक्रवार को 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' की रिलीज हो गई है, जिसके बाद 'टाइगर 3' की कमाई में कुछ कमी आई है। लेकिन इसकी कमाई पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है, जो एक अच्छी खबर है। आइए देखते हैं कि 'टाइगर 3' ने अपने 26वें दिन में कितना कलेक्शन किया है।
जानिए ‘टाइगर 3’ के 26वें दिन का कलेक्शन
Bollymoviereviewz.com की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म रीलीज के 26वें दिन यानी गुरुवार 7 दिसंबर को फिल्म ने 0.1 करोड़ यानी 10 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 284 करोड़ हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 460.81 करोड़ हो गया है।
‘टाइगर 3’ ने की अबतक इतनी कमाई
‘टाइगर 3’ की कुल कमाई की बात करें तो सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.81 करोड़, 12वें दिन 5.12 करोड़, 13वें दिन 3.81 करोड़, 14वें दिन 5.77 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़ और 16वें दिन 2.8 करोड़, 17वें दिन 2.05 करोड़, 18वें दिन 2 करोड़,19वें दिन 1.85 करोड़, 20वें दिन 1.20 करोड़, 21वें दिन 0.52 करोड़, 22वें दिन 0.6 करोड़, 23वें दिन 0.2 करोड़, 24वें दिन 0.15 करोड़, 25वें दिन 0.15 करोड़ और 26वें 0.1 करोड़ की कमाई भारत में की है।
Updated on:
08 Dec 2023 11:11 am
Published on:
08 Dec 2023 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
