2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ का मंगलवार को मचा तहलका, 10वें दिन कलेक्शन की आई आंधी

Tiger 3 Box Office Collection Day 10: मंगलवार को 'टाइगर 3' के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह बेहद शानदार नजर आ रहे हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification
tiger_3_box_office_collection_day_10_1.jpg

'टाइगर 3' ने मंगलवार को मचाया गदर

Box Office Collection: टाइगर 3 (Tiger 3) को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं, ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म एक बार बेस्ट परफॉर्मेंस दे रही है। वीकडे़ज होने के बावजूद फिल्म खुद की कमाई को अच्छा करती नजर आ रही है। फिल्म में फैंस को सलमान खान के साथ कैटरीना का एक्शन भी पसंद आया है, वहीं इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के विलेन रुप में दर्शकों को खुश कर दिया है, थिएटर्स में फिल्म का क्रेज जोर-शोर पर पहुंच गया है, अब Sacnilk ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार टाइगर 3 ने मंगलवार को अद्धभुत कलेक्शन किया है।

टाइगर 3 ने मंगलवार का उड़ाया गर्दा (Tiger 3 Box Office Collection Day 10)
Sacnilk
के आंकड़ों के अनुसार टाइगर 3 ने रिलीज के 10वें दिन प्रचंड कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है, फिल्म ने 21 नवंबर रिलीज के 10वें दिन 6.35 भौकाल कलेक्शन किया है, इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 243.60 करोड़ रुपए हो गई है।

'टाइगर 3 का कलेक्शन दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, जल्द फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा छू जाएगी। वहीं, जल्द फिल्म ओटीटी (OTT) पर भी आ जाएगी। इसके बाद सलमान खान के फैंस इसे अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर आसानी से देख सकते हैं।