27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने बुधवार को मचाई तबाही, 24वें दिन की कमाई हुई तूफानी

Tiger 3 Box Office Collection Day 25: ‘टाइगर 3’ के बुधवार के अर्ली ट्रेड के आंकड़े आ गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। जानें पूरी कमाई...

less than 1 minute read
Google source verification
tiger_is_back_new_promo.jpg

टाइगर 3 मंगलवार 24 दिन की शानदार कलेक्शन

Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं। टाइगर 3 का कलेक्शन 25 दिन पूरे होने को हैं। wikipedia के अनुसार, 300 करोड़ के बजट में बनी टाइगर 3 ने भारत में 342.18 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि विदेशी बाज़ारों में ₹120.55 करोड़ से अधिक की कुल कमाई की। साथ ही दुनिया भर में 462.73 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है।

यह भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi: 'पद्मावत' फिल्म के विरोध से पूरे देश में नाम हुआ लोकप्रिय, फिल्म की रुक गई थी शूटिंग!

'टाइगर 3' ने 24वें दिन किया कमाल (Tiger 3 Box Office Collection Day 24)
Sacnilk के जो टाइगर 3 को लेकर आंकड़े के मुताबिक 24वें दिन यानी मंगलवार 5 दिसंबर को 0.15 करोड़ शुद्ध व्यापार की।

साल 2017 में टाइगर 3 210 करोड़ के बजट में बनाई गई थी, जिसने 565 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी। वहीं साल 2012 में आई एक था टाइगर ने 75 करोड़ के बजट में 334.39 करोड़ रुपए की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी।