5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tiger 3 के बाद कभी साथ काम नहीं करेंगे सलमान और कैटरीना! पति विक्की कौशल ने जताई आपत्ति

Katrina-Salman will never work again: 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी हिट फिल्म के बाद अब एक बार फिर टाइगर दहाड़ने को तैयार है। जल्द ही फिल्म 'टाइगर सीरीज' ('Tiger Series') की अगली किस्त आने वाली है। जल्द ही सलमान और कैटरीना टाइगर 3 के साथ वापसी करने वाले हैं, लेकिन कहा जा रहा है ये उनकी आखिरी फिल्म होगी।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 23, 2023

tiger 3

tiger 3

Katrina-Salman will never work again: लंबे वक्त से दर्शक फिल्म 'टाइगर 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान और कटरीना स्टारर इस फिल्म का पहला पार्ट ‘एक था टाइगर’ साल 2012 में रिलीज हुआ था। फिल्म के पांच साल के बाद 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्में हिट साबित हुई थीं और अब फिल्म का तीसरा पार्ट धमकने वाला है। एक बार फिर फिल्म में सलमान और कटरीना की जोड़ी साथ नजर आने वाली है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि इसके साथ ही फैंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है, जिसे सुनकर आपका दिल टूट सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान और कैटरीना कैफ की एक साथ 'टाइगर 3' लास्ट फिल्म होगी। इसके बाद दोनों कभी साथ काम नहीं करेंगे।

आपको ये जानकर और हैरानी होगी कि इसके पीछे वजह कोई और नहीं बल्कि उनके पति विक्की कौशल हैं। उनके पति विक्की कौशल नहीं चाहते हैं कि कैटरीना सलमान खान के साथ काम करें, जिसके चलते एक्ट्रेस ने ये फैसला लिया है।

उमैर संधू ने अपने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकरी लोगों को दी है। उमैर संधू ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कैटरीना कैफ ने कहा है कि 'टाइगर 3' सलमान खान के साथ उनकी लास्ट मूवी होगी। कैटरीना कैफ अब सलमान खान के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगी क्योंकि विक्की कौशल ने अपनी पत्नी को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो भाईजान के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगी।'

यह भी पढ़ें- ये कैसा हो गया रवि दुबे का हाल?

इस ट्वीट को पढ़ने के बाद फैंस को झटका लग गया है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण सलमान खान की टाइगर 3 फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। लेकिन, जैसे ही कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई है सलमान खान ने शूटिंग शुरू कर दी थी।

टाइगर 3 को मनीष शर्मा ने डायरेक्टर किया है और आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस। सलमान खान के साथ इस बार भी कटरीना कैफ की जोड़ी बनी है। फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें- ओटीटी पर 'पठान' के डिलीटेड सीन्स देखकर झन्नाया फैंस का सिर