मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को बॉलीवुड का डिस्को डांसर कहा जाता है। उन्होंने सॉन्ग ‘आइ एम आ डिस्को डांसर..’ को बॉलीवुड में अमर बना दिया था और अब टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इसका दूसरा वर्जन लेकर सामने आ गए हैं। गाने में टाइगर शानदार डांस मूव्स दिखा रहे हैं और कहीं-कहीं रितिक रोशन के डांस स्टेप्स को कॉपी भी कर रहे हैं। इसके अलावा वो अपने सिक्स पैक ऐब्स भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। Disco Dancer 2.0 से टाइगर बॉलीवुड के दूसरे डिस्को डांसर बन गए हैं।
बता दें कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के गाने को बेनी दयाल ने गाया है और अंजान ने लिखा है। इसे सलीम-सुलेमान ने कंपोज किया है। जबकि मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के एवरग्रीन गाने को बप्पी लहड़ी ने गाया था। आइ एम आ डिस्को डांसर 2 में भले ही टाइगर श्रॉफ ने बेहतरीन डांस किया हो लेकिन जहां एक तरफ कई लोग टाइगर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे मिथुन चक्रवर्ती की परफॉर्मेंस के सामने फीका ही बता रहे हैं।