
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को उनके एक्शन और बॉडी के लिए जाना जाता है लेकिन टाइगर के पिता यानी जैकी श्रॉफ 61 साल की उम्र में भी उनको मात दे रहे हैं। दरअसल जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।

61 साल की उम्र में जैकी श्रॉफ की बॉडी देखकर आप भी चौंक जाएंगे। हाल में फादर्स डे के मौके पर टाइगर श्रॉफ ने पापा जैकी श्रॉफ की एक शानदार तस्वीर शेयर की है।

इस तस्वीर के साथ टाइगर श्रॉफ ने लिखा, 'उम्मीद है जब मैं 60+ साल का होऊंगा तो अपने हीरो की तरह दिखूंगा।' तस्वीर के साथ टाइगर ने लिखा 'dal chaawal diet'..।

इस फोटो में जैकी श्रॉफ वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं। उनकी बॉडी को देखकर आप सलमान खान और टाइगर श्रॉफ की बॉडी को भी भूल जाएंगे।

हालांकि ये तस्वीर थोड़ी ब्लक है लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।