
नई दिल्ली | बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की पहली फिल्म हीरोपंती (Heropanti) का सीक्वेल बनने की तैयारी ज़ोरो पर है। फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) का फस्ट लुक जारी कर दिया गया है जिसमें टाइगर श्रॉफ का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। टाइगर की दो तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो बंदूकों के साथ दिखाई दे रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
टाइगर श्रॉफ का जो पहला पोस्टर है उसमें वो पैंट और सूट में बंदूक के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ पोस्टर पर लिखा हुआ है- दुनिया उसे मारना चाहती है। वहीं दूसरे पोस्टर में टाइगर की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है और एक मशीनगन के साथ नज़र आ रहे हैं। इसके साथ फिल्म की रिलीज़ डेट भी बता दी गई है। फिल्म 16 जुलाई 2021 को रिलीज़ होगी।
View this post on InstagramA post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
टाइगर ने फिल्म का पहला लुक शेयर करते हुए बहुत ही इमोश्नल कैप्शन भी लिखा है- ये मेरे लिए बहुत खास है। मेरे गुरु साजिद सर के साथ एक और प्रोजेक्ट पर पर काम करने के लिए आभारी हूं। #हीरोपंती 2। बता दें फिल्म में टाइगर एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे।
Published on:
28 Feb 2020 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
