28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइगर के दोस्तों ने खोली दिशा की पोल! बताया दिशा के कारण टाइगर और उनकी मां के बीच बिगड़ गए हैं रिश्ते!

वो कहते हैं ना जैसा दिखता है वैसा होता नहीं। आपको जानकर हैरानी होगी की दिशा पटानी टाइगर की पहली गर्लफ्रेंड हैं और इसी वजह से

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Feb 19, 2018

tiger shroff and disha patani

tiger shroff and disha patani

बॅालीवुड इंडस्ट्री में आज हर कोई जानता है कि एक्टर टाइगर श्रॅाफ और दिशा पटानी रिलेशनशिप मे हैं। आज भले ही दिशा और टाइगर मीडिया के सामने इस बात से इनकार कर रहे हों लेकिन सच्चाई कब तक छुपाई जा सकती है। पर वो कहते हैं ना जैसा दिखता है वैसा होता नहीं। आपको जानकर हैरानी होगी की दिशा पटानी टाइगर की पहली गर्लफ्रेंड हैं और इसी वजह से टाइगर उन्हें काफी टाइम देते हैं और पूरी तरह उनके प्यार में डूबे हैं। पर वहीं दूसरी ओर सुनने में आया है कि दिशा टाइगर को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव है। यही वजह है कि वे टिपिकल लड़कियों की तरह हर वक्त उनपर पाबंदियां लगाती हैं और उनके रोकती टोकती हैं।

जी हां हाल में टाइगर के कुछ करीबी दोस्तों ने उनके रिश्ते के नए पहलुओं को मीडिया के साथ बांटा उन्होंने बताया कि, ये टाइगर की पहली रिलेशनशिप हैं इसलिए वे दिशा के पीछे पागल हैं।लेकिन दिशा टाइगर को लेकर काफी पजेसिव हैं। वे हर वक्त उनका फोन चैक करती हैं और यहां तक की उन्हें बिलकुल पसंद नहीं की टाइगर दूसरी एक्टर्स की तारीफ करें। टाइगर का झुकाव इस वक्त दिशा की तरफ इतना है कि वे दोस्तों को भूलते जा रहे हैं।

इसके अलावा सुनने में आया है कि टाइगर की बहन कृष्णा और दिशा काफी क्लोज फ्रेंड्स हैं, पर टाइगर की मां आएशा श्रॅाफ भी दिशा को कुछ ज्यादा पसंद नहीं करती। सत्रओं से खबर है कि, टाइगर की मां को दिशा बिलकुल पसंद नहीं है। उन्हें लगता है कि जब से टाइगर की जिंदगी में दिशा आई हैं टाइगर उनसे दूर हो गए हैं।इस वजह से हाल में टाइगर और उनकी फैमिली के बीच काफी अनबन भी हो गई थी।

अब ऐसा ही चलता रहा तो कही दिशा के प्यार में टाइगर अपनी फैमिली को ही ना खो बैठें। इन सबके अलावा अगर टाइगर के करियर की बात करें तो इन दिनों टाइगर और दिशा अपनी आने वाली फिल्म बाघी 2 के शूट्स में व्यस्त हैं। ये फिल्म 30 मार्च को बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।