21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की वजह से, टाइगर श्रॉफ जमीन पर सोने के लिए हो गए थे मजबूर

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब अमिताभ बच्चन की एक फिल्म ने टाइगर श्रॉफ को जमीन पर सोने को मजबूर कर दिया था।

2 min read
Google source verification

image

Archana Pandey

Oct 02, 2021

Tiger Shroff had to sleep on the ground due to Amitabh Bachchan movie

Tiger Shroff and Amitabh Bachchan

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं। एक एक्टर होने के साथ-साथ टाइगर एक मार्शल आर्टिस्ट भी है। साल 2014 में आई फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुवात करने वाले टाइगर श्रॉफ ने अपनी पहली फिल्म में झंडे गाढ़ दिए थे। इसके बाद फिल्म ‘बागी’ और ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ सुपरहिट रही थी। इसके बाद ‘मुन्ना माइकल’ की असफलता के बाद फिल्म ‘बागी 2’ ने कमाई में १०० करोड़ का आंकड़ा पार किया था। इस तरह टाइगर श्रॉफ का नाम आज बॉलीवुड के टॉप के एक्टर्स में शामिल हो गया है। लेकिन कभी वक्त ऐसा था जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक फिल्म ने टाइगर श्रॉफ को जमीन पर सोने को मजबूर कर दिया था। आइये जानते हैं पूरा किस्सा।

दरअसल एक अभिनेता की जिंदगी में हर समय सफलता और बॉलीवुड में अपने कदम जमाए रखना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में सफलता-असफलता का सीधा असर उसके परिवार पर भी पड़ता है। एक ‘जीक्यू' (इंडिया) मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान टाइगर श्रॉफ ने भी अपने परिवार के मुसीबत भरे दिनों के बारे में बताया था। जिसके चलते उनके माता-पिता को घर की चीजें भी बेचनी पड़ी थी।

टाइगर ने बताया कि उनके पिता और बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कुछ ऐसे फैसले लिए थे। जिनके कारण उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बुरी तरह खराब हो गई थी। इसके साथ ही मां आयशा श्रॉफ के प्रोडक्शन हाउस में बनी पहली फिल्म ‘बूम’ की असफलता ने इस दिक्कत को और ज्यादा बढ़ा दिया था, जो रिलीज के पहले ही लीक हो गई थी।

अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर और कटरीना कैफ को लेकर बनी यह फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। फिल्म की रिलीज से पहले लोग कहते थे कि फिल्म में अमिताभ बच्चन है तो फिल्म हिट हो ना हो तो भी उनके नाम के चलते खर्चा तो निकाल ही लेगी। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ और हमें बहुत ज्यादा नुकसान हो गया। उस समय टाइगर सिर्फ महज 11 साल के थे।

यह भी पढ़ें: महानायक अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म की फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप, खुद बिग बी भी रह गए थे शॉक्ड

इंटरव्यू में टाइगर ने बताया था कि फिल्म के न चलने के कारण हमारे घर के फर्नीचर एक-एक कर बिकने लगे थे। जिन चीजों को देखते हुए मैं बड़ा हुआ था, वो चीजे अचानक घर से गायब होने लगीं थी। फिर एक ऐसा दिन भी आया जब मेरा बेड भी चला गया और मैंने जमीन पर सोना शुरू कर दिया।

टाइगर ने बताया था कि ये मेरी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव था। लेकिन यही वो चीज भी थी जिसकी वजह से मुझे जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा मिली। जिसकी वजह से मैं बॉलीवुड में अपने कदम जमा सका हूं।