26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइगर की इस मांग पर करण जौहर बोखलाए! बंद कर डाली इतनी बड़ी फिल्म

टाइगर श्रॅाफ ( tiger shroff ) के हाथ से एक बड़ी फिल्म चली गई है। करण जौहर ( karan johar ) इस मूवी को प्रोड्यूस करने वाले थे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 08, 2022

nn_1.jpg

बॅालीवुड एक्टर टाइगर श्रॅाफ ( tiger shroff ) इन दिनों एक के बाद एक बड़ी फिल्मों में नजर आ रहे हैं। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'( student of the year 2 ), 'बागी 3' ( baaghi 3 )और 'वॅार'( war ) जैसी फिल्में करने के बाद से एक्टर की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। ऐसे में हाल ही खबर आई थी कि वह जल्द ही मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर ( Karan Johar ) के साथ एक नए प्रोजेक्ट 'स्क्रू ढीला'( screw dheela ) में नजर आएंगे। लेकिन अब एक नई अपडेट सामने आई है।

खबरों के मुताबिक टाइगर ने इस फिल्म के लिए 30 करोड़ की डिमांड की है, जिसको लेकर करण सहमत नहीं हैं। इस बारे में टाइगर की टीम को करण ने खुद समझाया। उन्होंने कहा कि वह इतनी फीस देने के लिए तैयार नहीं हैं। दरअसल कोरोना के कारण उनके प्रोडक्शन हाउस को बहुत नुकसान हुआ। इस वजह से वह स्टार्स की इतनी फीस अभी नहीं अफॅार्ड कर सकते। लेकिन टाइगर भी अपनी इस शर्त पर अड़े रहे। इस कारण करण अब 'स्क्रू ढीला' फिल्म के प्रोजेक्ट को बंद कर रहे हैं।

टाइगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'गणपत' और फिर अक्षय कुमार के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां'( chotey miya bade miya ) में नजर आने वाले हैं। 'गणपत' में टाइगर के साथ कृति सेनन मेन लीड में दिखाई देंगे। बता दें टाइगर और कृति इससे पहले 'हीरोपंती 2'( heropanti ) में साथ दिखाई दिए थे।