
tiger shroff
इंडस्ट्री में पांच साल पूरे कर चुके अभिनता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि वे बॉलीवुड में असुरक्षित महसूस करते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,'यह सच है। मैं असुरक्षित हूं और इसी के चलते मुझे हमेशा सराहने की जरूरत पड़ती है..मैं कैसा काम कर रहा हूं..क्या मेरे पिता इसे पसंद करेंगे? क्या मेरे फैन्स मेरे काम की सराहना करेंगे? ऋतिक रोशन के साथ काम करने के दौरान मुझे ऐसा लगा कि वह मेरे काम से प्रभावित हैं..वह मेरे हीरो हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें निराश नहीं कर रहा हूं।'
बता दें कि टाइगर ने साल 2014 में 'हीरोपंती' से अपना डेब्यू किया और इसके बाद 'बागी', 'ए फ्लाइंग जट्ट', 'मुन्ना माइकल', 'बागी 2' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' जैसी फिल्मों में काम किया। 29 वर्षीय टाइगर के मार्शल आर्ट कौशल ने बॉलीवुड में एक्शन की शैली को फिर से परिभाषित किया है जैसा कि 80 या 90 के दशक और कुछ हद तक साल 2000 में होता था। इंटरव्यू में जब टाइगर से पूछा गया कि आजकल निर्देशक और अभिनेता एक्शन जॉनर को एक्सप्लोर करने में इतने आशंकित क्यों रहते हैं? इस पर टाइगर ने जवाब देते हुए कहा, 'शायद आजकल के कलाकारों का झुकाव भिन्न शैली के फिल्मों के प्रति है। यहां तक कि निर्देशक भी 80 और 90 के दशक की तुलना में अलग-अलग शैली की फिल्मों को बनाने के लिए ज्यादा प्रेरित होते हैं।'
हालांकि टाइगर का कहना है कि वह अपनी एक्शन फिल्मों के जरिए विश्व भर में दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं और यही उनका लक्ष्य है। इन्हीं कुछ सालों में टाइगर को ट्विटर पर 30 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.44 करोड़ फॉलोअर्स हैं और टाइगर के ऑफिशयल फेसबुक पेज पर 80 लाख लाइक हैं।
Published on:
25 May 2019 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
