
उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर-खलीलाबाद रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह बम विस्फोट हुआ। इस धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खलीलाबाद स्टेशन के मुखलिसपुर त्रिपाठी मार्केट के बीच रेलवे क्रॉसिंग के ट्रैक नम्बर एक पर सुबह कूडा बीनने वाले राजू थापा नामक नेपाली युवक को बरसाती में लिपटे चार सुतली बम मिले। वह उनमें से एक को खोल कर देख रहा था कि उसके हाथ में ही विस्फोट हो गया।
इस हादसे में उसके हाथ के चीथडे उड गए। राजू शहर में रह कर कबाड बीनकर और मांग कर अपना पेट भरता है।
घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे गोरखुपर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
Published on:
28 Mar 2017 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
