
नई दिल्ली | लॉकडाउन के बीच टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) का बोल्ड अंदाज एक बार फिर सामने आया है। कृष्णा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनकी बोल्ड तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं। उनके बॉयफ्रेंड इबान हाम्स (Eban Hyams) भी रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन हैं। इबान ने गलफ्रेंड कृष्णा के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों साथ में एक दूसरे के गले लगकर बैठें हुए हैं और उनके हाथ में वाइन का ग्लास है। इबान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मुश्किल वक्त को अच्छा बना रहे हैं।
इबान हाम्स ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है। जिसे कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने भी रीपोस्ट किया है। आजकल जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई में ही रह रही हैं। कृष्णा और उनके बॉयफ्रेंड इबान के इंस्टाग्राम को देखकर साफ पता चलता है कि दोनों एक दूसरे के साथ कितना क्वालिटी टाइम बिताते हैं। यहां तक कि दोनों साथ में वर्कआउट करते हुए भी नजर आते हैं।
कुछ दिनों पहले कृष्णा की इबान के साथ वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वो उनकी पीठ पर बैठी थीं। दोनों एक अलग तरीके से वर्कआउट कर रहे थे। बता दें कि कृष्णा की मुलाकात इबान से कुछ महीनें पहले हुई थी। इबान टाइगर श्रॉफ के अच्छे दोस्त हैं और ऐसे ही एक बार कृष्णा की मुलाकात उनसे हुई थी जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई।
कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो इबान के साथ काफी खुश हैं। शादी के सवाल पर उन्होंने कहा था कि एक बढ़िया मजाक है। ऐसा इसीलिए क्योंकि इबान ने कृष्णा के साथ फोटो शेयर करते हुए वाइफी लिखा था तभी से ये कयास लगाए जाने लगे कि क्या दोनों ने शादी कर ली है। हालांकि इन खबरों पर कृष्णा ने खुद ही विराम लगा दिया।
Published on:
25 Apr 2020 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
