17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेब सीरीज पर बोले टाइगर-मुझे लैपटॉप तक सीमित नहीं होना, पिता से खुद को अलग साबित करना थी मेरी असली ‘वॉर’

एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) इन दिनों अपनी अगामी फिल्म 'वॉर' ()के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।

2 min read
Google source verification
tiger shroff

tiger shroff

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अगामी फिल्म 'वॉर' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। बता दें कि यह फिल्म कल गांधी जयंती के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ अभिनेता ऋतिक रोशन भी लीड रोल मे हैं। इंडस्ट्री में इन दिनों वेब सीरीज का बोलबाला है। बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े स्टार्स डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ रुख कर रहे हैं। लेकिन टाइगर को डिजिटल प्लेटफॉर्म में कोई दिलचस्पी नहीं है।

लैपटॉप तक सीमित नहीं रहना चाहता
वेब सीरीज के सवाल पर टाइगर ने कहा,'मुझे वेब सीरीज पसंद नहीं है। मैं खुद को लैपटॉप तक सीमित नहीं रखना चाहता।' साथ ही उन्होंनेे कहा, 'मुझे बड़ा पर्दा ही अच्छा लगता है और मैं खुद को वहीं देखना चाहता हूं।' टाइगर ने आगे कहा, 'वेब सीरीज में काम करने का कोई इरादा नहीं है।'

पिता के सपने पूरा करना चाहता हूं
अपने पिता जैकी श्रॅाफ के लिए टाइगर ने कहा, 'मैं उनसे काम नहीं करवाना चाहता हूं। मेरा विचार और सोच है कि मैं उन्हें अच्छी जिंदगी देना चाहता हूं। उनकी भी ख्वाहिशों और सपनों को पूरा करना चाहता हूं। उन्होंने मेरी बहन और मुझे इतना अच्छा बचपन दिया है। मैं हजार बार भी उसकी भरपाई नहीं कर सकता हूं।'

खुद को साबित करना ही असली 'वॉर'
टाइगर से जब पूछा गया कि जब आपने इंडस्ट्री में शुरुआत कर रहे थे तो आप पर पिता के स्टारडम का प्रेशर था क्या। इस पर एक्टर ने कहा, बिल्कुल, प्रेशर तो इसलिए था कि मैं जिनका बेटा हूं, वो बहुत बड़े स्टार हैं। इसलिए उनके साथ तुलना होना तो लाजमी था। मुझे अपने आप को पापा से अलग साबित करना था। मेरे लिए असली 'वॉर' तो वही थी।