
tiger shroff and disha patani
कोरोना वायरस ( coronavirus ) के कहर के चलते सभी सेलेब्स अपने घरों में कैद हैं। दिशा पाटनी ( Disha Patani ) और टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) की लव स्टोरी से किसी से छुपी नहीं हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना के बीच ये दोनों 5 दिन तक अकेले एक साथ एक घर में ठहरे हुए थे। नहीं ना! यहां जानिए। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन कभी पब्लिकली इस जोड़े ने अफेयर होने की बात कबूल नहीं की है। हमेशा अच्छे दोस्त बताकर दोनों ही बात टाल जाते हैं। लेकिन अब एक खुलासा हुआ जिससे जाहिर हो गया है कि दोनों एक-दूसरे पर जी-जान लुटाते हैं।
दिशा के घर 5 दिन तक रुके टाइगर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता टाइगर श्रॉफ पिछले 5 दिनों से अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के घर में रुके थे। हालांकि, अब वे अपने घर वापस लौट चुके हैं। टाइगर हाल ही सुबह-सुबह मुस्कुराते हुए दिशा के घर से निकले थे। टाइगर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और इनके फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। हांलाकि, ये रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
बात करें टाइगर और दिशा के कामकाज की तो टाइगर इन दिनों अपनी फिल्म 'हीरोपंती 2' की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म अहमद शाह के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही है। लेकिन कोरोना के चलते फिलहाल फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है। वहीं दिशा पाटनी, सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Updated on:
28 Mar 2020 05:16 pm
Published on:
28 Mar 2020 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
