24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइगर और विद्युत जामवाल ने ऐसे अनोखे अंदाज में पूरा किया ‘बॉटल कप’ चैलेंज, वीडियो देखकर हर कोई हैरान

यंग टैलेंटेड स्टार्स टाइगर,विद्युत और सिद्धांत ने पूरा 'बॉटल कप' चैलेंज....

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 05, 2019

tiger shroff

tiger shroff

हॉलीवुड से शुरू हुआ 'बॉटल कप' चैलेंज अब बॉलीवुड में भी छा रहा है। हालांकि, इस चैलेंज के लिए किसी भी बॉलीवुड स्टार को नॉमिनेट नहीं किया गया है, मगर फिर भी कलाकार अपने हॉलीवुड आदर्शों की प्रेरणा से यह चैलेंज ले रहे हैं। मसलन, अक्षय कुमार ने अपने आदर्श एक्शन स्टार जेसन स्टेथम से प्रेरित होकर सबसे पहले 'बॉटल कप' चैलेंज लिया। इसके बाद कई यंग स्टार्स ने भी 'बॉटल कप' चैलेंज को गंभीरता लेते हुए पूरा कर लिया है। आइए जानते हैं कौन कौन से बॉलीवुड स्टार्स ने पूरा किया 'बॉटल कप' चैलेंज।

टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड के यंग एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने एक अन्य हॉलीवुड एक्शन स्टार डॉनी येन से प्रेरित होकर 'बॉटल कप' चैलेंज लिया। डॉनी की तरह टाइगर ने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर एक ही किक से 'बॉटल कप' चैलेंज पूरा कर लिया। टाइगर के 'बॉटल कप' चैलेंज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। टाइगर पहले ही बॉलीवुड में अपने स्टंट स्किल्स और एक्शन से लोहा मनवा चुके हैं। टाइगर ने 'बॉटल कप' चैलेंज का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और साथ ही लिखा, 'चूंकि हर कोई शो ऑफ कर रहा है... ग्रेट डॉनी येन से प्रेरित।

विद्युत जामवाल
अपनी फिटनेस के लिए मशहूर विद्युत जामवाल ने तेजी से वायरल हो रहे 'बॉटल कैप' चैलेंज में अनोखे तरीके से हिस्सा लिया है। अक्षय और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों के बाद विद्युत ने भी इस चैलेंज को आजमाने की ठानी। जहां अक्षय ने इस चैलेंज को ओरिजिनल अंदाज में किया वहीं टाइगर ने इस चैलेंज को पूरा करते वक्त आंखों पर पट्टियां बांधी हुई थी वही विद्युत ने एक नहीं बल्कि तीन बोतलों के साथ इस चैलेंज को अंजाम दिया।

कुणाल खेमूं
आगामी फिल्म 'कलंक' कुणाल खेमूं ने भी 'बॉटल कप' चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह इस चैलेंज को लेने के लिए तैयार होते और अपनी टी-शर्ट की बाजू को उपर कर एक्शन अवतार में बॉटल की तरह बढ़ते हैं और कप खोलकर पानी पीते हैं। लेकिन उत्तेजित करने वाला उनका यह 'बॉटल कप' चैलेंज यही खत्म हो जाता है।

सिद्धांत चतुर्वेदी
'गली बॉय' स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी सहित अनेक बॉलीवुड स्टार्स ने 'बॉटल कप' को गंभीरता से लेते हुए पूरा किया है। सिद्धांत के अलावा सुनील ग्रोवर और साउथ स्टार अर्जुन सरजा सहित अनेक स्टार ने 'बॉटल कप' चैलेंज को स्वीकार करते हुए आसान पूरा किया है।

क्या हैं 'बॉटल कप' चैलेंज
'बॉटल कप' चैलेंज के अन्तर्गत बॉटल के कप को किक से खोलना और नीचे गिराना होता है जिसमें बोटल बिल्कुल भी नहीं गिरनी चाहिए। लेकिन किसी स्टार्स ने इस चैलेंज को हाथ से पूरा किया है। यानी कि इस चैलेंज ने भी सुनील ग्रोवर स्टार्स ने कॉमेडी कर डाली है।