30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिक टॉक स्टार मोहित मोर की गोली मारकर हत्या, फैंस सदमे में, वीडियोज देख आंखें हुई नम

गौरतलब है कि मोहित मोर के सोशल मीडिया एप टिक टॉक पर पांच लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं

1 minute read
Google source verification
tik-tok-star-mohit-mor-shot-dead-in-delhi-video

tik-tok-star-mohit-mor-shot-dead-in-delhi-video

Tik Tok स्टार mohit mor की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। यह हादसा तब हुआ जब मोहित जिम से निकलने के बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ एक एक दुकान पर बैठ कर बात कर रहे थे। इसी बीच शाम को करीब 5 बजे तीन अज्ञात बाइक सवार आए और मोहित पर 13 गोलियां दाग दी जिसके बाद मोहित की मौके पर ही मौत हो गई।

IMAGE CREDIT: tik-tok-star-mohit-mor-shot-dead-in-delhi-video

ये अपराधी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इन तीन अपराधियों में तो दो ने अपने सिर पर हेलमेट पहना हुआ था लेकिन एक का सिर खुला हुआ था। उसका चेहरा कैमरे पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि इस घटना में गैंग वायलेंस का भी हाथ हो सकता है। उनके अनुसार पहली नजर में यह कोई पैसों का विवाद या फिर आपसी रंजिश लगती है। पुलिस इस बारे में छानबीन कर रही है।

बता दें, मोहित के टिक टॉक पर करीब पांच लाख फॉलोवर हैं। फैंस उनकी फिटनेस वीडियो काफी पंसद करते हैं। उनका इंस्टाग्राम पर भी काफी क्रेज है।