30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tiktok स्टार रियाज अली पर एक इंवेंट पर कूद पड़ी लड़कियां लेने लगी उनकी KISS..

टिकटॉक स्टार रियाज अली कोलकत्ता के एक इंवेट में पहुंचे इंवेंट में लोगों ने रियाज के खींचे गाल वीडियो हो रही है वायरल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Oct 07, 2019

riyaz1.jpeg

नई दिल्ली। टिकटॉक ऐप ने कितने लोगों को रातोंरात स्टार्स बनाया है ये हम सभी जानते हैं लेकिन शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि एक ऐप किसी की जिंदगी को इतना बदल देगा। आज हर कोई टिकटॉक बनाने का दिवाना है। विदेशों तक में टिकटॉक ऐप छाया हुआ है। Ttiktok स्टार्स के लिए तो लोगों में एक अलग ही पागलपन देखने को मिलता है।

रियाज ने अपने पार्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है'इतना सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद कोलकाता।' रियाज अली के कैप्शन से पता चलता है कि उनका यह इवेंट कोलकाता का है। उनके इस वीडियो को अब तक करीब 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब रियाज अली को लेकर फैंस में इतना क्रेज देखने को मिला।

बता दें कि रियाज अली फेमस टिकटॉक स्टार में से एक हैं। इनके टिकटॉक एकाउंट पर ही करीब 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। टिकटॉक के अलावा रियाज का एक गाना 'पहाड़ां' भी आया था, जिसमें वह एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ नजर आए थे। इस गाने ने सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचाया था।