
नई दिल्ली। टिकटॉक ऐप ने कितने लोगों को रातोंरात स्टार्स बनाया है ये हम सभी जानते हैं लेकिन शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि एक ऐप किसी की जिंदगी को इतना बदल देगा। आज हर कोई टिकटॉक बनाने का दिवाना है। विदेशों तक में टिकटॉक ऐप छाया हुआ है। Ttiktok स्टार्स के लिए तो लोगों में एक अलग ही पागलपन देखने को मिलता है।
रियाज ने अपने पार्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है'इतना सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद कोलकाता।' रियाज अली के कैप्शन से पता चलता है कि उनका यह इवेंट कोलकाता का है। उनके इस वीडियो को अब तक करीब 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब रियाज अली को लेकर फैंस में इतना क्रेज देखने को मिला।
View this post on InstagramThank you Kolkata for so much love!❤️ Love You all!🌹❤️
A post shared by RIYAZ ALY 🔥 (@riyaz.14) on
बता दें कि रियाज अली फेमस टिकटॉक स्टार में से एक हैं। इनके टिकटॉक एकाउंट पर ही करीब 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। टिकटॉक के अलावा रियाज का एक गाना 'पहाड़ां' भी आया था, जिसमें वह एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ नजर आए थे। इस गाने ने सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचाया था।
Published on:
07 Oct 2019 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
