
k ashif
मशहूर फिल्म "मुगल-ए-आजम" को अपना निर्देशन देने वाले महान डायरेक्टर के आसिफ का जन्म 14 जून 1922 को इटावह उत्तर प्रदेश में हुआ। आसिफ ने साल 1945 को फिल्म "फूल" से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खींचने में कामयाब रही। जिसके बाद उन्होने साल मुगल ए आजम जैसी फिल्मो को डायरेक्ट किया। पृथ्वीराज कपूर, मधुबाला, दिलीप कुमार जैसे बड़े सीतारों के साथ आसिफ ने काम किया। बहुत कम उम्र में ही उन्होने बॉलीवुड में अपने लिए जगह बना ली।
आपको बता दें कि आसिफ ने दीलिप कुमार की बहन अख्तर आसिफ से विवाह किया। विवाह के कुछ समय बाद 48 वर्षीय डायरेक्टर का निधन हो गया।
गौरतलब है कि आसिफ ने "फूल", "मुगल ए आजम" जैसी फिल्म का डायरेक्शन किया। साथ ही "हलचल", "मुगल ए आजम" के निर्माता भी रहे। आसिफ को फिल्म "मुगल ए आजम" के लिए फिल्मफेयर बेस्ट मूवी, बेस्ट डायरेक्शन यहां तक की प्रेसिडेन्ट सीलवर मेडल ऑफ बेस्ट फीचर फिल्म के लिए अवॉर्ड अपने नाम किए।
Published on:
13 Jun 2015 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
