सनी देओल की करप्शन वाली मूवी का टॉलीवूड ने बना दिया रीमेक, 5 महीने तक थिएटर्स में नहीं मिली दूसरे फिल्म को एंट्री
सनी देओल ने एक बार फिर 65 साल की उम्र में गदर 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है। गदर 2 ने जेलर को टक्कर देते हुए तकरीबन 700 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसा पहली बार नहीं है, एक्टर की शुरुआती दौर में भी कई फिल्मों को ऐसे ही लोगों ने प्यार दिया था। उनकी एक फिल्म 90 के दशक से पहले आई थी और उसे साउथ के मेकर्स ने भी खूब बड़ाई भी किया था।