
Farhan Akhtar
अभिनेता फरहान अख्तर ( Farhan Akhtar ) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तूफान' ( Toofan ) की तैयारी के लिए खुद को फिट बनाने के लिए कड़ा वर्कआउट कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह काफी तल्लीन होकर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on
बॉक्सर की जिंदगी जी रहे हैं फरहान
इस वीडियो क्लिप के कैप्शन में फरहान ( Farhan Akhtar ) ने लिखा, 'और जब आपको लगता है कि दो घंटे का सत्र समाप्त हो गया है, वे आपको यह बंद करने को कह देते हैं। धन्यवाद ड्रयू नील और समीर जौरा। 'तूफान' की तैयारी चल रही है, बॉक्सर की जिंदगी, फिटनेस गोल्स, कोर वर्कआउट, कठोर।'
पहले भी कर चुके राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ काम
'तूफान' के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं, जिनके साथ फरहान इससे पहले 'भाग मिल्खा भाग' में काम कर चुके हैं। 'तूफान' में फरहान एक बॉक्सर की भूमिका अदा करेंगे। इस फिल्म के निर्माता सामूहिक तौर पर एक्सेल मूवीज और रॉम्प पिक्चर्स है।
Published on:
27 Jul 2019 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
