
'तूफान' में इस मशहूर स्टार संग बॅाक्सिंग करेंगे फरहान अख्तर, बॅाक्सिंग सीखने के लिए कर रहे 7-8 घंटे की ट्रेनिंग
'सरबजीत' ( sarbjit ) , 'मैरी कॉम' ( mary kom ), 'एनएच 10' ( NH10 ) और 'बागी 2' ( baaghi 2 ) जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाने वाले स्टार दर्शन कुमार अब राकेश ओमप्रकाश मेहरा की बॉक्सिंग पर बनने वाली एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' में विलेन के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक्टर फरहान अख्तर लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
इस फिल्म के किरदारों को समझने के लिए फरहान और दर्शन एक-दूसरे के साथ काफी समय बिता रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की मेन शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
फिल्म में दर्शन एक महाराष्ट्रियन बॉक्सर धर्मेश पाटिल के किरदार में होंगे। इस किरदार में ढलने के लिए वह पिछले 2 महीने से ट्रेनिंग कर रहे हैं।
इसके लिए मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर एक फैक्ट्री में बॉक्सिंग फैसिलिटी तैयार की गई है और यहीं पर कोच के साथ दर्शन व अन्य कलाकार 7-8 घंटे ट्रेनिंग कर रहे हैं।न सिर्फ ट्रेनिंग बल्कि किरदार को समझने के लिए दर्शन घर आने पर माइक टायसन के विडियो भी देखते हैं ताकि वह बॉक्सर के हैंड और फूट मूवमेंट्स को ठीक तरीके से समझ सकें।
Published on:
16 Sept 2019 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
