17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये 10 मशहूर चेहरे कभी स्कूलों में करते थे टीचर की नौकरी, आज हैं बॅालीवुड के प्रतिष्ठित स्टार्स

बॅालीवुड इंडस्ट्री में आज कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने एक्टिंग के अलावा रीयल लाइफ में बतौर टीचर भी काम किया है। तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स से रूबरू करवाने जा रहे हैं।

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 04, 2018

 bollywood-stars-who-were-teacher-by-profession-in-real-life

bollywood-stars-who-were-teacher-by-profession-in-real-life

बॅालीवुड इंडस्ट्री में आज कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने एक्टिंग के अलावा रीयल लाइफ में बतौर टीचर भी काम किया है। तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स से रूबरू करवाने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं उन एक्टर्स के नाम...

अनुपम खेर
अनुपम खेर न सिर्फ एक एक्टर हैं बल्कि उनका खुदका एक एक्टिंग स्कूल भी है जो कि देश का सबसे प्रतिष्ठित स्कूल माना जाता है। इस स्कूल से दीपिका पादुकोण भी पढ़ चुकी हैं।

बलराज साहनी
अभिनेता बलराज साहनी ने अंग्रेजी में मास्टर्स डिग्री हासिल कर रखी है। इतना ही नहीं उन्होंने हिंदी में बैचलर्स डिग्री की हुई है। एक्टिंग से पहले वह 1930 के दशक में बंगाल के रावलपिंडी विश्व-भारती विश्वविद्यालय में बतौर अंग्रेजी और हिंदी टीचर पढ़ाया करते थे।

टॉम ऑल्टर

अभिनेता टॉम ऑल्टर फिल्मों मेंं आने से पहले सेंट थॉमस स्कूल, जगधरी (हरियाणा) में क्रिकेट कोच थे।

उत्पल दत्त
रंगमंच और फिल्मों में स्थापित कॅरियर होने के बावजूद, अभिनेता उत्पल दत्त कोलकाता के साउथ प्वाइंट स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाया करते थे।

कादर खान
भारतीय फिल्म अभिनेता और निर्देशक रह चुके कादर खान'एम एच सबू सिद्दीकी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुंबई' में बतौर सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर रहे हैं।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार फिल्मों में आने से पहले मुंबई के स्कूल में मार्शल आर्ट टीचर थे। उनके किसी छात्र ने ही उनके लिए मॉडलिंग की सिफारिश दी थी।

नंदीता दास
दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क से डिग्री लेने के बाद नंदीता दास, ऋषि घाटी स्कूल में पढ़या करती थींं। इसी बीच उन्होंंने थिएटर भी ज्वॅाइन कर रखा था।

चंद्रचुर सिंह

फिल्म'माचिस'के अभिनेता चंद्रचुर सिंह, एक्टिंग कॅरियर शुरू करने से पहले देहरादून के देवन स्कूल मेंं बतौर संगीत शिक्षक पढ़ाया करते थे।

कंवरजीत पेंटल

सैकड़ों फिल्म और टेलीविजन शोज में अपना नाम कमा चुके कॉमेडियन कंवरजीत पेंटल ने इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से अभिनय की पढ़ाई की। इसके बाद वह साल 2008 में एफटीआईआई के कार्यकारी विभाग के प्रमुख बने।

बॉब क्रिस्टो
ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता बॉब क्रिस्टो ने सिविल इंजीनियर से पढ़ाई की है। उन्होंने बॅालीवुड इंडस्ट्री में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया। साल 2000 के आसपास, क्रिस्टो बैंगलोर चले गए और योग शिक्षक बन गए।